आबकारी विभाग में अनुबंध पर लगीं अपनी बुलैरो गाड़ियों का इस्तेमाल कर शातिरर शराब ठेकेदार लाॅक डाउन की धज्जियां उड़ाकर कालाबाजारी के धंधे में जुटा…

आबकारी विभाग में अनुबंध पर लगीं अपनी बुलैरो गाड़ियों का इस्तेमाल कर शातिरर शराब ठेकेदार लाॅक डाउन की धज्जियां उड़ाकर कालाबाजारी के धंधे में जुटा…

फर्रुखाबाद। आबकारी विभाग में अनुबंध पर लगीं अपनी बुलैरो गाड़ियों का इस्तेमाल कर शातिरर शराब ठेकेदार लाॅक डाउन की धज्जियां उड़ाकर कालाबाजारी के धंधे में जुटा है। आबकारी विभाग को अधिकृत इन वाहन पास लगी गाड़ियों से पुलिस की मदद से ठेके खोल कर शराब की सप्लाई की जा रही है। जनता के बहादुर कोरोना यो(ाओं ने इस खेल का बीती रात भण्डाफोड़ कर दिया। पुलिस ने बुलैरो और चालक तो अपनी गिरफ्त में ले लिये लेकिन मामले को रफा-दफा करने में आज पूरे दिन मशक्कत होती रही।
फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के नेकपुर चैरासी रामजी ठाकुर की दो बुलैरो आबकारी विभाग में अधिकारियों के लिए अनुबंध पर चलाई जा रही हैं। रामजी के जिले में शराब के 7 ठेके भी हैं जो ताजपुर, नेकपुर, पचपुखरा, खण्डौली, ईशेपुर आदि जगहों पर संचालित हैं। शातिर दिमाग रामजी ठाकुर ने लाॅक डाउन का फायदा उठाकर एक माह में लाखों के वारे-न्यारे विभाग में लगी इन गाड़ियों के बलबूते कर डाला। बीती रात आवास-विकास में आबकारी विभाग में वाहन पास लगी बुलैरो गाड़ी संख्या यूपी 76 एसी 4044 के साथ एक ट्रक ठेके के बाहर ठेका खोलकर सप्लाई निकालने के लिए लगाया गया था। बुलैरो में सभी ठेकों की चाबियों का बैग भी मौजूद था। रात करीब 11 बजे देशी शराब के दो गत्ते निकाले जा सके थे। उसी दौरान आवास-विकास के कुछ सक्रिय कोरोना यो(ाओं ने हंगामा कर दिया। बुलैरो चालक और कर्मियों से उनकी खूब तू-तू, मैं-मैं हुई। मामले की सूचना इन जागरूक युवाओं ने आवास-विकास चैकी पर तैनात चीता मोबाइल के सिपाही देवेन्द्र को दी। पुलिस ने त्वरित एक्शन लेते हुए बुलैरो और उसके चालक को अपने कब्जे में ले लिया। हालांकि ट्रक चालक होने में कामयाब रहा। खबर लिखे जाने तक मामले का ेरफा-दफा करने की होड़ मची थी। आबकारी निरीक्षक संजय गुप्ता ने बताया कि उनके संज्ञान में मामला नहीं है

पत्रकार राहुल सिंह चौहान की रिपोर्ट…