भैंस को खाने में जहरीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया जिससे उसकी मौत हो गई…
फर्रूखाबाद। भैंस को खाने में जहरीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। मामले की जानकारी पुलिस को भी दी गई जिसमें पुलिस ने चार लोगों को पकडा। आरोप है कि सांठगांठ कर पुलिस ने दो लोगों को छोड दिया व दो लोगों का दूसरे मामले में चालान कर दिया है पीडित जब अपनी फरियाद लेकर थाने पहुंचा तो उसे टरका दिया गया। समाचार लिखे जाने तक पीडित की भैंस मरी पडी थी। कोई भी पुलिस कर्मी उसका पंचनामा भरने के लिए नहीं पहंुुंचा।
थाना कमालगंज क्षेत्र के अन्तर्गत पिथपुर मेंहदिया निवासी उमाशंकर पुत्र गंगा सिंह राजपूत ने बताया कि उसकी भैंस को पडोस के ही रहने वाले रणवीर व उनकी पत्नी मंशा देवी ने जहरीला पदार्थ खाने में मिलाकर खिला दिया। जिससे भैंस की मौत हो गयी। इतना ही नहीं उनके भाई गिरजा शंकर ने रणवीर व उनकी पत्नी मंशा देवी को उधर से गुजरते हुए भी देखा है। जिस पर यह आशंका व्यक्त की है कि इन लोगों ने ही उसकी भैंस को मौत के घाट उतारा है। वहीं उमा शंकर के भाई गंगा सिंह पुत्र कन्हैया लाल ने थाने में रणवीर पुत्र मिठ्ठू लाल व उनकी पत्नी मंशा देवी के विरू( दर्ज कराये गये मुकदमें में बताया कि 21 अप्रैल को पुरानी रंजिश के चलते इन लोगों ने जहर देकर मौत के घाट उतार दिया है। पुलिस ने आज राम नरेश पुत्र नत्थू लाल व लल्ला सिंह पुत्र कन्हैया का शांति भंग मे चालान कर दिया। जब कि पुलिस ने चार लोगों को पकडा था। जिसमें दो लोगों को छोड दिया गया है
पत्रकार राहुल सिंह चौहान की रिपोर्ट…