दहेज हत्या में दर्ज मुकदमा पुलिस ने गिरफ्तार किया आरोपी सूरज को…
पिता ने दी थी तहरीर दहेज की मांग ना पूरी होने पर बेटी बीनू की हत्या कर लटकाया फांसी पर …
मोहनलालगंज/लखनऊ मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के ग्राम कीर्ति खेड़ा में विवाहिता बीनू का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकता मिला था जिसकी जानकारी गांव वालों ने पिता को दी थी जिसके पश्चात बीनू के पिता श्रवण कुमार ने बीनू के पति सूरज व घरवालों पर जान से मारने का आरोप लगाया था बीनू के पिता ने तहरीर में बताया की बीनू के ससुराल वाले हमेशा रुपयों की मांग करते थे जो कि ना दिए जाने के कारण बेटी की हत्या कर दी पिता की तहरीर पर मोहनलालगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए दहेज हत्या का आरोपी सूरज पुत्र सेनेही ग्राम कीर्ति खेड़ा कनकहा थाना मोहनलालगंज को मुखबिर की सूचना पर कनकहा मोड़ के पास से उप निरीक्षक अभिषेक कुमार कांस्टेबल विजय सिरोही ने गिरफ्तार कर लिया अभियुक्त सूरज द्वारा अपनी पत्नी की हत्या कर फांसी पर लटका देने का आरोप है और अभियुक्त पर पहले से भी अपराधिक मामले दर्ज वहीं पुलिस टीम अभियुक्त को थाने लाकर जेल भेज जा रहा है
संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…