अवैध रुप से चल रहा निजी अस्पताल हुआ सील..
सिद्धार्थनगर। जनपद में यूं तो दर्जनों निजी अस्पताल चल रहे हैं जिनपर न तो उचित व्यवस्था रहती है और न वह अस्पताल की लिये जरूरी नियमों को ही पूरा करते हैं।हास्यासपद बात यह होती है कि नियमों पर पूरा न उतरने के बाद भी यह निजी अस्पताल धड़ल्ले से चलते रहते हैं।इसी सिलसले में गत दिवस मुख्यालय स्थित एक निजी अस्पताल पर एसडीएम और चिकित्साधिकारी ने छापा मारा और तमाम अनियमितताएं मिलने पर उसे सील कर दिया ।जानकारी के मुतीबिक वहां पर बिना किसी वैध प्रमाण के अल्ट्रासाउंड और खून जांच भी की जाती थी।दीप अस्पताल नामक यह संस्था काफी दिनों से इसे चला रही थी।जिस पर मौके पर कोई डाक्टर भी नहीं मिला।फिर भी अस्पताल अपना धंधा चला रहा था।इससे पहले भी कई निजी अस्पताल जांच के दायरे में आ चुके हैं लेकिन वह कुछ दिनों के बाद फिर अपना धंधा शुरू कर देते हैं।बताते चलें कि जनपद में दर्जनों ऐसे ऩिजी अस्पताल हैं जहां मरीजों और परिजनों तक के बैठने की भी जगह नहीं है फिर भी वह अस्पताल रोगियों का शोषण करने में लगे हैं।ऐसे अस्पताल किस की मेहरबानी से चल रहे हैं यह तो आला अधिकारी ही बता सकते हैं।
पत्रकार असदुल्लाह सिद्दीकी की रिपोर्ट…