कोविड-19 की दहशत से जगह-जगह हो रहा है दवा का छिड़काव…

कोविड-19 की दहशत से जगह-जगह हो रहा है दवा का छिड़काव…

मोहनलालगंज के सिसेंडी में कोरोना महामारी से बचने के लिए दवा का छिड़काव…

मोहनलालगंज/लखनऊ शहर व बाजार के बाद अब गांवों में भी सैनिटाइज करने का कार्य शुरू हो गया है। बृहस्पतिवार को मोहनलालगंज विकासखंड के सिसेंडी के सभी गांवों में कोरोना का संक्रमण न पहुंचे इसको लेकर सचिव तत्पर दिखीं। उन्होंने ट्रैक्टर टंकी के माध्यम से सिसेंडी कस्बे से शुरूवात कर गांवों में सैनिटाइज कराया। सिसेंडी ग्रामसभा के प्रधान अशोक वर्मा द्वारा यह कार्य कराया गया। उन्होंने अपनी मौजूदगी में टैंकरों से गांव की सभी गलियों व दरवाजों पर सैनिटाइज कराया। साथ ही सभी गली नाली व ग्रास पर किटनाशक दवा का छिड़काव हुआ। सिसेंडी कस्बे से इसकी शुरुआत हुई। तदोपरांत सिसेंडी में आने वाले सभी गांवों में छिड़काव हुआ। कस्बे में यह कार्य विशेषकर किया गया। यह कार्य करते समय ग्रामविकास अधिकारी पंडित बंदना शर्मा व प्रधान अशोक वर्मा ने फिजिकल डिस्टेंसिग का पालन करने के लिए लोगों को जागरूक किया। कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी खयाल का नतीजा है कि हम सभी सुरक्षित हैं। वे लोगों से अपील किए कि लॉकडाउन पार्ट टू में गांव में रहने वाले सभी लोग सावधानी के साथ इसका पालन करें तथा बच्चों को भी खेलने कूदने व समूह में बाहर न निकलने दें। ग्राम प्रधान अशोक वर्मा ने बताया कि सिसेंडी की समग्र ग्रामसभाओं को सेनेटाइज करने के लिए दो दिन लगातार कार्य किया जायेगा।

संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…