जहां एक तरफ पूरे देश में लाक डाउन है लोगों को घरों से निकलने के लिए पूरी तरह मनाई है…

जहां एक तरफ पूरे देश में लाक डाउन है लोगों को घरों से निकलने के लिए पूरी तरह मनाई है…

वहीं दूसरी तरफ रात के अंधेरे में गंगा की बालू का अवैध कारोबार बड़े जोरों पर है…

फर्रुखाबाद। बालू खनन करने वाले रात के अंधेरे में गंगा का सीना चीर कर बालू को बोगियों में भरकर शहर के बीचोबीच 400 से 500 रुपए तक में खुलेआम बेच रहे हैं पर इस पर पुलिस प्रशासन की निगाह नहीं जा रही है आखिर शहर के बीचों-बीच बालू लदी हुई सैकड़ों बुग्गी निकल रही हैं और शहर में ही बालू लदी बुग्गी की बिक्री भी जोरों पर है फिर पुलिस प्रशासन का इस तरफ ध्यान क्यों नहीं जा रहा है क्यों उनको नहीं दिख रहा है की अवैध कारोबार खुलेआम हो रहा है आखिर पुलिस इस पर लगाम लगाने मैं क्यों नाकामयाब है वही बुगी चालक ने दबी जुबान से यह भी बताया की हम लोग हर रोज 10 से 12 बूगी बालू भरकर शहर में बेचते हैं जिसके बदले हर एक बोगी का हमको एक चैकी पर 50 रुपए देना होता है और हम आराम से शहर में प्रवेश कर जाते हैं और शहर के बीचों-बीच बिक्री भी कर देते हैं अब जब रक्षक ही भक्षक का कार्य करेगा तो देश तरक्की कैसे करेगा पुलिस एक ओर तो शक्ति दिखा रही है वहीं दूसरी ओर पुलिस पर आरोप भी लग रहे हैं कि वह रुपए लेकर अवैध बालू का कारोबार करा रही है आखिर इन अवैध बालू खनन माफियाओं पर कब लगाम लगेगी

पत्रकार राहुल सिंह चौहान की रिपोर्ट…