प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा से व्यापारियों ने की गुहार…
व्यापारियों की समस्या केंद्र सरकार तक पहुंचाने की मांग की…
ई-कॉमर्स कंपनियों को 20 अप्रैल से दी गई सभी प्रकार की वस्तुओं की बिक्री की अनुमति वापस ली जाए…
आदर्श व्यापार मंडल ने प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा से लॉक डॉउन की अवधि में…
ई कॉमर्स कंपनियों को केवल आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति तक ही सीमित रहने की अनुमति दिए जाने की मांग की…
उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने व्यापारियों की मांग केंद्र सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया…
लखनऊ शनिवार:18 अप्रैल ,उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा से प्रदेश एवं देश के व्यापारियों के हितों की रक्षा करने की गुहार की।देश के सभी राज्यों में ई-कॉमर्स कंपनियों को केवल आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति तक सीमित रहने की ही अनुमति देने की मांग की तथा अन्य वस्तुओं की बिक्री की की अनुमति वापस लेने की मांग की,व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा को प्रदेश एवं देश के व्यापारियों की समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा देश के व्यापारियों ने आपदा के इस समय आगे बढ़कर अपनी जान सेनानी की भांति लगाकर देश में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति में सहयोग करने का काम किया,किंतु केंद्र सरकार द्वारा ई-कॉमर्स कंपनियों को सभी वस्तुओं की बिक्री की अनुमति दी है जो कि देश एवं प्रदेश के व्यापारियों के साथ अन्याय है तथा प्रतिस्पर्धा कानून का उल्लंघन है आदर्श व्यापार मंडल ने उपमुख्यमंत्री से केंद्र सरकार तक व्यापारियों की आवाज पहुंचा कर ई commerce कंपनियों को दी गई अनुमति को वापस लेने की मांग की
व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने कहा लॉक डॉउन की अवधि में जब पूरे देश के बाजार बंद है ,ऐसे में ई कॉमर्स कंपनियों को बिक्री की अनुमति देने से परंपरागत व्यापारियों मे राजधानी लखनऊ सहित पूरे प्रदेश एव देश के व्यापारियों में अत्यधिक नाराजगी भर गई है ।
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने व्यापारियों की इस समस्या को केंद्र सरकार तक पहुंचाकर पहुंचाने का आश्वासन दिया ।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…