दुकानों को खुलवाकर शादी के सामानों की खरीदारी कराई गई…
इटावा- ऊसराहार लॉकडाउन में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने मिसाल पेश करते हुए लड़की की शादी की तैयारियों के लिए परेशान माता पिता को स्वेच्छा से बंद किए अपने प्रतिष्ठानों को खुलवाकर शादी के सामानों की खरीदारी कराई। क्षेत्र के गांव नगला वैदपुरा निवासी रनवीर सिंह की छह बेटियों में पांचवी बेटी की शादी किशनी क्षेत्र के गांव खिरिया से लॉकडाउन से पहले ही तय हो गई थी। दो मई को उनकी बेटी शिल्पी की शादी होनी है। हालांकि बेटी की शादी में मात्र पांच लोगों को ही बुलाया गया है लेकिन बेटी को कपड़े जेवरात व अन्य दान दहेज का सपना पाले मां बाप के लिए बाजार के बंद रहने और सीमाओं के सील रहने से परेशानी हो रही थी। आज बेटी शिल्पी की मां कांती देवी और पिता रनवीर सिंह को कस्बा बाजार में परेशान बैठे देख व्यापार मंडल के पदाधिकारी अरविंद गुप्ता, प्रांसू गुप्ता ने देखा तो उनकी समस्या को थानाध्यक्ष जितेंद्र प्रताप सिंह को बताया जिसके बाद उन्हें शादी के लिए आवश्यक कपड़े व जेवरात के साथ दूल्हे की आगवानी के लिए स्वागत सत्कार के सामान बक्सा की खरीदारी दुकानों को खुलवाकर कराया गया। जिसके बाद बेटी के माता पिता खुशी खुशी गांव विदा हो गये।
पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…