जालिम कोरोना से पूरी आत्मशक्ति के साथ जंग लड़ रहे जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह के कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे मुख्य विकास अधिकारी…
फर्रुखाबाद। जालिम कोरोना से पूरी आत्मशक्ति के साथ जंग लड़ रहे जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह के कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे मुख्य विकास अधिकारी डाॅ. राजेन्द्र पेंसिया ने ग्राम स्तर तक कोरोना कोविड-19 की जंग को और प्रभावी बनाने के लिए शानदार खाका तैयार किया है। जनपद की 600 ग्राम पंचायतों में कोरोना से बचाव के लिए महामारी बचाओ व समन्वयन समितियां गठित कर उन्होंने यहां स्थापित होने वालपी वस्तु बैंक से जरूरतमंदों को आहार व जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति कराने के निर्देश ग्राम पंचायतों को दिये हैं।
सीडीओ डाॅ. राजेन्द्र पेंसिया ने सभी 600 ग्राम पंचायतों के मुखिया, प्रधानों व ग्राम विकास अधिकारियों के नेतृत्व में बनाई गई महामारी बचाओ व समन्वयन समितियों एवं वस्तु बैंकों के माध्यम से गरीब व असहाय ग्रामीण जन मानस के द्वार तक सरकार की मदद को पहुंचाने का निर्देश दिया है।
सीडीओ डाॅ. पेंसिया ने समन्वयन समितियों को निर्देश दिये हैं कि वह घर-घर जाकर आरोग्य सेतु एप्प को ग्रामीण जन मानस के मोबाइल फोन इंस्टाॅल कराकर सूचित करें। जन जागरण करते हुए लोगों को बीमारी से बचाव व रोकथाम की जानकारी देने व सरकार के प्रयासों और प्रशासन के विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों व नोडल अधिकारियों के नम्बरों को आम जन मानस से जोड़ने को कहा गया है। जिलाधिकारी के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बनाई गई समन्वयन समितयां जिला मुख्यालय से लगातार सम्पर्क व समन्वय स्थापित कर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगी।
सीडीओ ने गांवों में आवश्यक वस्तुओं की उपब्धता सुनिश्चित करने के साथ-साथ ग्रामीण अंचलों की दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के निर्देश दिये हैं साथ ही निर्देशित किया है कि ग्रामों में जगह-जगह पर चैपालों को न लगने दिया जाये। जन जागरण कर लोगों को घरों में रहने को प्रेरित किया जाये साथ ह
पत्रकार राहुल सिंह चौहान की रिपोर्ट…