आइसोलेशन में भर्ती लोगों का रखा जाए पूरा ध्यान- जिलाधिकारी…
इटावा- डीएम जेबी सिंह ने आज जिला अस्पताल पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं को देखा। सीएमएस कार्यालय में उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आइसोलेशन व क्वारंटीन में जो भी भर्ती हैं उनका सही ढंग से ध्यान रखा जाए। किसी को भी भोजन व पानी की परेशानी नहीं होनी चाहिए।
जसवंतनगर के नगला भगत गांव में एक कोरोना पॉजीटिव केस मिलने के बाद इस गांव का कोई भी व्यक्ति अगर जांच के लिए अस्पताल आता है तो प्राथमिकता से उसकी जांच की जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। साथ ही जांच के लिए अन्य जो भी लोग आ रहे हें। उन सभी के साथ अच्छा व्यवहार भी किया जाए। डीएम ने सीएमएस डा.एसएस भदौरिया से कहा कि वह अस्पताल से होने वाली जांच के साथ जो भी आइसोलेशन में भर्ती हो उसकी पूरी जानकारी प्रतिदिन मुख्य चिकित्साधिकारी को उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने एसीएमओ डा.श्रीनिवास व सीएमएस डा.एसएस भदौरिया को कलेक्शन का काम भी जिम्मेदारी के साथ देखने के निर्देश दिए। साथ ही यह भी कहा कि जिला पुरुष व महिला अस्पताल के सीएमएस डा. अशोक जाटव से सामंजस्य बनाकर अच्छे ढंग से टीम भावना के साथ काम करें। जब काम अच्छा होगा तो किसी को भी कोई परेशानी नहीं होगी। इस मौके पर सीडीओ राजा गणपति आर, सीएमओ डा.एनएस तोमर, एसीएमओ डा.श्रीनिवास, डिप्टी सीएमओ डा.वीरेन्द्र सिंह, हॉस्पीटल मैनेजर डा.निखिलेश भी मौजूद रहे।
पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…