जिले को रोग मुक्त रखने में हमारा सहयोग प्रदान- सरिता भदौरिया…
इटावा- सभापति महिला एवं बाल विकास संयुक्त समिति उ.प्र.भारतीय जनता पार्टी की लोकप्रिय विधायक श्रीमती सरिता भदौरिया ने बताया कि इटावा जनपद के उन सभी महानुभावों को में हार्दिक धन्यवाद देना चाहती हूं। जो गरीबों की मदद के लिए आगे आकर अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं। जिसके चलते प्रतिदिन लोगों के भोजन की व्यवस्था बिना किसी सरकारी खर्च के जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है। जिसके लिए मैं इटावा वासियों का हार्दिक आभार व्यक्त करती हूं।
उक्त उद्गार उन्होंने समाजसेवी संस्था प्रारंभ समाज सेवी संस्थान के द्वारा घर-घर जाकर असहाय परिवारों के लिए खाद्य सामग्री आटा , दाल , चावल , चीनी, चाय पत्ती एवं सब्जी पहुंचाने वाले वाहन को रवाना करते हुये कहे उन्होंने आरोग्य भारती संस्था द्वारा जो परिवार गोद लिए गए हैं उनकी देखरेख में लगे आरोग्य भारती डाॅ राजीव त्रिपाठी सहमंत्री, आरोग्य भारती, कानपुर प्रांत ने अपने सहयोगी आचार्य साकेत विहारी जी दीक्षित, आचार्य मयंक चतुर्वेदी जी , सुनील दुबे जी, ओम जी दीक्षित,अनुज मिश्रा एवं उत्तम शुक्ला, दीप नारायण शुक्ला,अभिषेक सहित अन्य को भी धन्यवाद कहा उन्होंने जनता से अपील की कि 3 मई तक आदरणीय प्रधानमंत्री जी को उनके इस अभियान में सहयोग प्रदान करें और इटावा को रोग मुक्त रखने में हमारा सहयोग प्रदान करें घर पर ही रहे किसी भी प्रकार की समस्या होने पर मुझे मेरे मोबाइल नंबर पर संपर्क करें।
पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…