अवैध जुएँ और कच्ची शराब के विरुद्ध कासगंज पुलिस का अभियान जारी, थाना ढोलना पुलिस ने 12 जुआंरी किये गिरफ्तार…

अवैध जुएँ और कच्ची शराब के विरुद्ध कासगंज पुलिस का अभियान जारी, थाना ढोलना पुलिस ने 12 जुआंरी किये गिरफ्तार…

कब्जे से 9580 रुपये बरामद, भट्टी लगाकर कच्ची शराब बना रहे 3 अभियुक्त भी गिरफ्तार…

कब्जे से 60 लीटर कच्ची शराब एवं शराब बनाने के उपकरण बरामद, हजारों लीटर लहन किया नष्ट…

पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री सुशील घुले के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज डॉ पवित्र मोहन त्रिपाठी के मार्गदर्शन में जनपद में अवैध शराब एवं जुए के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 14 अप्रैल 2020 को थाना ढोलना पुलिस द्वारा अवैध रूप से सार्वजनिक स्थल पर जुआ खेलते हुए 12 जुआरियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है, गिरफ्तार आभियुक्तों के कब्जे से 9580 रुपए नगद एवं 52 ताश के पत्ते बरामद किए गए हैं, गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना ढोलना पर अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है । इसके अतिरिक्त मुखबिर खास की सूचना पर कच्ची शराब बनाते हुए अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया गया है जिसके 10 लीटर कच्ची शराब एवं शराब बनाने के उपकरण आदि बरामद किये गए हैं ।
साथ ही थाना सिढ़पुरा पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर अवैध रूप से शराब की भट्टी लगाकर कच्ची शराब बनाते हुए 2 अभियुक्तगण को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है, गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से 50 लीटर अपमिश्रित शराब एवं शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं, साथ ही मौके से हजारों लीटर लहन भी नष्ट किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना सिढ़पुरा पर अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण —
1. राम पुत्र थोड़ी सिंह निवासी ग्राम छावनी थाना ढोलना जनपद कासगंज
2.छोटे पुत्र कल्लू निवासी ग्राम छावनी थाना ढोलना जनपद कासगंज
3.प्रदीप पुत्र किशनलाल निवासी ग्राम छावनी थाना ढोलना जनपद कासगंज 4.पिंकू पुत्र नन्नू निवासी ग्राम छावनी थाना ढोलना जनपद कासगंज
5. इकराम पुत्र उमराव निवासी ग्राम छावनी थाना ढोलना जनपद कासगंज
6. नेकचंद्र पुत्र वासुदेव सिंह निवासी भरसौली नगला थाना ढोलना जनपद कासगंज
7.नेत्रपाल पुत्र पन्नालाल निवासी भरसौली नगला थाना ढोलना जनपद कासगंज
8. रवि पुत्र भगवान सिंह निवासी भरसौली नगला थाना ढोलना जनपद कासगंज
9.धर्मेंद्र पुत्र दाताराम निवासी भरसोली नगला थाना ढोलना जनपद कासगंज
10. मूल चंद्र पुत्र हरदेव निवासी भरसौली नगला थाना ढोलना जनपद कासगंज
11. जय वीर पुत्र पप्पू निवासी भरसौली नगला थाना ढोलना जनपद कासगंज
12. वीरेश कुमार पुत्र महावीर सिंह निवासी रसोली नगला थाना ढोलना जनपद कासगंज
13.कैलाश पुत्र भूप सिंह निवासी मौ0 काज़ी बिलराम थाना ढोलना जनपद कासगंज
14.एलकार पुत्र हुबबलाल निवासी नगला धीमर थाना सिढ़पुरा जनपद कासगंज
15.दलवीर पुत्र रक्षपाल निवासी नगला धीमर थाना सिढ़पुरा जनपद कासगंज ।

पत्रकार मुकेश यादव की रिपोर्ट…