किसानों का कर्ज माफ कर फसल का उचित मुआवजा दे सरकार : लक्ष्मी नारायण यादव…
बहराइच । कोविड 19 के कारण फसल न कट पाने,खेत में लगी फसल खराब होने और ओलावृष्टि से हजारों किसानों का लाखों रुपए नुकसान हुआ है। रबी फसल के साथ सब्जी की खेती को भी क्षति हुई है। यह बेमौसम बारिश ने किसानों की कमर तोड़ दी है। अन्नदाता का भी सहयोग करे सरकार।
नि0 सपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण यादव ने अपने सहयोगियों के साथ गांवों का दौरा कर वहां के किसानों से मुलाकात कर उनके फसलो की हुई क्षति का जायजा लिया तथा प्रशासन से मांग की है कि कोरोना वायरस के कारण खेत में लगी खड़ी फसल न कट पाने से जनपद के हजारों किसानों की हुई क्षति की जांच कराकर उचित मुआवजा दिया जाए । उन्होंने मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक पत्र भेजकर यह भी मांग की है कि जिन किसानों ने कृषि कार्य हेतु के0 सी0 सी0 बनवाया था उसे भी ब्याज सहित माफ किया जाए जिससे किसानों को राहत मिल सके । उन्होंने कहा कि अन्नदाताओं को कोविड19 के दौरान बड़ा नुकसान हुआ है इसके पहले कुदरत की मार भी किसानों को झेलनी पड़ी है जिसके चलते किसानों का भारी नुकसान हुआ है । प्रदेश सरकार जांच कराकर किसानों के ऋण माफ करते हुए नुकसान की भरपाई करे जिससे वे अपना जीवन यापन कर सकें।
पत्रकार कैलाश नाथ राना की रिपोर्ट…