बड़ी संख्या में चिकित्सकों को क्वारेंटीन किए जाने से मुख्यमंत्री चिंतित कहा- चिकित्सा विभाग के मास्टर ट्रेनर तैयार किएं जाएं…
नोडल अफसर दूसरे राज्यों में फंसे लोगों से 3 मई तक बराबर संपर्क में रहें- अवनीश अवस्थी…
14 दिन का क्वारेंटीन टाइम पूरा करने वालों को घर भेजने की व्यवस्था कर रही है सरकार…
लखनऊ। प्रदेश के अपर मुख्य सचिव/ गृह अवनीश अवस्थी ने आज यहां अपनी नियमित प्रेस व्रीफिंग में पत्रकारों को बताया कि नोडल अफसरों से कहा गया है कि वे सभी 3 मई तक दूसरे राज्यों में फंसे लोगो से बराबर संपर्क में रहे। उन्होने बताया कि चिकित्सा विभाग के मास्टर ट्रेनर तैयार किये जायेंगे, जिसमें चिकित्साकर्मियों के साथ ही समाज सेवियों को भी शामिल किया जाएगा और
निजी अस्पतालों को भी शामिल किया जाएगा।
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि 90% राशन कार्डों को वितरण किया जा चुका है। पशु पालन के भूसा बैंक बनने के निर्देश दिए गए है। 188 के अंर्तगत अब तक 17,585 एफआईआर दर्ज कीं गईं हैं। 6 करोड़ से अधिक चालान बसूला गया है। फेक न्यूज के मामले में 12 एकाउंट ब्लॉक किये गए है। 1 लाख 75 से अधिक मकान “हॉट स्पॉट सील” हैं, इन्ही जगहों से कोरोना के मरीज आये हैं।
45 जनपद कोरोना से ग्रसित है। यहां भी हॉट स्पॉट चिन्हित किये जाने के निर्देश दिए गए है, 20 लाख से अधिक लोग हॉट स्पॉट एरिया में है। बड़ी संख्या में वाहनों के जरिए खाद्यान्न वितरित किया जा रहा है। 3 करोड़ 53 लाख राशन कार्ड धारकों में से 90% को खाद्यान वितरित किया जा चुका है।
गृह सचिव ने कहा कि यूपी के 15 जिलों में पहले चरण में अभी तक 149 हॉटस्पॉट चिन्हित कर सीलिंग की कार्रवाई की गई है। जिन लोगों को क्वेंटाइन किया गया था, उनका 14 दिन का क्वारेंटीन टाइम पूरा होने के साथ उन्हे घर भेजने की व्यवस्था सरकार कर रही है। प्रदेश के बाहर के लोगों के लिए अलग से व्यवस्था की जा रही है। प्रेस कांफ्रेंस में मुख्यमंत्री के सूचना सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी भी मौजूद थे।
विशेष संवाददाता विजय आनंद वर्मा की रिपोर्ट, , ,