*लाॅक डाउन का पालन न करने वालों के लिए प्रशासन ने आज कोरोना का प्रतिबिम्ब बनाकर शहर में घुमाया…*
*फर्रूखाबाद/उत्तर प्रदेश:* । लाॅक डाउन का पालन न करने वालों के लिए प्रशासन ने आज कोरोना का प्रतिबिम्ब बनाकर शहर में घुमाया है। इतना ही नहीं प्र्रतिबिम्ब ने सडको पर घूमने वाले लोगो को पकडकर उन्हे घर में रहने की सलाह देकर सचेत किया है।
आज राम विविध कला केन्द्र से केशव ने कोरोना वायरस का रूप धारण किया। केशव को मेकअपमैन पवन गुप्ता ने तैयार किया। रामजी दीक्षित ने कोरोना के प्रतिबिम्ब को डेªस पहनाई। वहीं राम विविध कला केन्द्र के डायरेक्टर विजय कुमार दुबे ने कोरोना प्रतिबिम्ब कोरोना से सम्बन्धित डायलाॅग सिखाये जो कि माईक लेकर कोरोना का प्रतिबिम्ब बने केशव ने लोगो को सचेत करते हुुए लोगो को सुनाए। इतना ही नहीं सडको पर वाहन लेकर घूम रहे लोगों को कोरोना प्रतिबिम्ब ने रोका और अपने हथियार को उनकेे गले पर रख बाहर न घूमने की सलाह दी। नगर मजिस्टेªट अशोक कुमार मौर्य व नगर क्षेत्राधिकारी मन्नी लाल गौड, शहर कोतवाल वेद प्रकाश पंाडेय की मौजूदगी में कोरोना प्रतिबिम्ब को लालगेट से लेकर लिंजीगंज, खटकपुरा, तलैया फजल इमाम, बूरा वाली गली से लेकर चैक तक पैदल घुमाया गया। सभी इलाको में कोरोना के इस प्रतिबिम्ब ने माईक से एनाउंसमेंट कर लोगो को चेताया है। कोरोना प्रतिबिम्ब ने कुछ इस तरह डायलाॅग प्रस्तुत कर ‘‘हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई, बाहर निकलो तो मौत आई’’ ‘‘घर से बाहर न निकलो मेरे देश प्रेमियो….. आपस में दूरी रखों मेरे देश प्रेमियो’’ ‘‘कोरोना से डरने की क्या बात है जब मोदी, योगी, पुलिस , डाक्टर, सफाई कर्मी हमारे साथ है।’’ बोलकर लोगो को अपने अपने घरों के अंदर रहने की नसीयत दी है।
*पत्रकार राहुल सिंह चौहान की रिपोर्ट…*