*लगातार सुबह शाम जरूरतमंद भूखे लोगों को भोजन कराने में जुटे समाजसेवी*
*जर्रार हुसैन सोनू मिश्रा द्वारा जरूरतमंदों की हर प्रकार से की जा रही सहायता*
*मोहनलालगंज/लखनऊ* कोरोना वायरस जैसी घातक बीमारी के चलते देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदेश पर लागू 21 दिनों के लॉक डाउन के बाद देश की अर्थव्यवस्था एवं व्यापार व्यवस्था बंद होने के कारण डेली कमा कर खाने वालों के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जिसको देखते हुए सरकार द्वारा हर प्रकार से सहायता की जा रही है राजधानी लखनऊ के समाजसेवी एवं प्रदेश अध्यक्ष प्रसपा जर्रार हुसैन समाजसेवी सोनू मिश्रा अहमद हुसैन प्रदेश महासचिव प्रसपा अजहर हुसैन करन यादव रेहान हुसैन मनीष मिश्रा द्वारा लगातार 18 दिनों से सुबह शाम दोनों टाइम का भोजन बनवा कर शहर में जगह-जगह भूखे प्यासे लोगों को भोजन कराने का काम कर रहे हैं और आम नागरिक से यह भी अपील कर रहे हैं की कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए साफ सफाई का विशेष ध्यान दें और सरकार के आदेशों का पालन करें घर से बाहर ना निकले जिससे कोरोना जैसी महामारी से निजात पाया जा सके सोनू मिश्रा करण यादव ने बताया की जब तक लॉक डाउन लागू रहेगा तब तक हम ऐसे ही दोनों टाइम जरूरतमंदों को भोजन कराते रहेंगे जिससे कोई भूखा ना रहे। समाजसेवियों ने कहा की यह एक बहुत बड़ी आपदा है और इस समय सब को एक साथ मिलकर इस घातक बीमारी से लड़ना है और हर जरूरतमंदों की निष्पक्ष भाव से मदद करना है यही हमारा संकल्प है ।
*संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट*