अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रह कर लॉक डाउन का कड़ाई से पालन करायें…
श्रावस्ती/उत्तर प्रदेशः पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह द्वारा पुलिस कार्यालय के सभगार कक्ष में अपर पुलिस अधीक्षक बी0सी0 दूबे, क्षेत्राधिकारी नगर हौसला प्रसाद, क्षेत्राधिकारी इकौना तारकेश्वर पाण्डेय तथा सभी थाना प्रभारियों के साथ बैठक की गई।करोना वायरस के बचाव को देखते हुए अंतर्जनपदीय बॉर्डर सील करने व बैरियरों पर लगे पुलिस कर्मियों को नियमों का कड़ाई से पालन किया जाय, होम क्वारन्टाइन को लोगो की कड़ाई के साथ निगरानी करने व उनके स्वस्थ्य सम्बन्धी जानकी प्राप्त कर उच्चाधिकारियों को अवगत कराये।सभी लोग अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रह कर लॉक डाउन का कड़ाई से पालन करायें तथा होटेल मंदिर मस्जिद मदरसा आदि का औचक निरीक्षण जांच करने के सम्बन्ध में आवश्यक निदेश दिये। ड्यूटी के दौरान सभी अधिकारी कर्मचारी सोशल डिस्टेंस का पालन करने के साथ-साथ सतर्क रह कर कार्य करें। इमरजेन्सी सेवा में लगे लोग डॉक्टर, राजस्व या अन्य कोई व्यक्ति यदि बिना पास के हो तो ID चेक करके उसे जाने दिया जाय।
पत्रकार मुजम्मिल अहमद असांरी की रिपोर्ट…