डीएम व सीडीओ ने जिला अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड एवं टू वार्ड का निरीक्षण किया…
श्रावस्ती/उत्तर प्रदेशः जिलाधिकारी सुश्री यशु रुस्तगी एवं मुख्य विकास अधिकारी अवनीश राय ने शुक्रवार को जिला अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड एल टू वार्ड का निरीक्षण किया तथा सभी व्यवस्थाओं को बेहतर करने हेतु मुख्य चिकित्साअधीक्षक को निर्देश दिया। ज्ञात हो ,कि आइसोलेशन वार्ड के बगल ही 12 बेड का एल टू वार्ड बनाया गया है। जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि जिले में अभी कोई संक्रमित मरीज नहीं है फिर भी सरकार के निर्देश पर सभी तैयारियां पूरी की जा रही है,ताकि आकस्मिक दौर में मरीजों को भर्ती किया जा सके।जिलाधिकारी ने इस दौरान बनाए गए एल टू वार्ड में शौचालय लाइट एवं आने जाने का रास्ता सहित अन्य सुविधाओं का भी जायजा लिया तथा जो कमियां मिली उसे फौरन दुरुस्त कराने के लिए मुख्य चिकित्साअधीक्षक को निर्देश दिया।निरीक्षण के दौरान डा.एनएन पांडे एवं डब्ल्यूएचओ की एस एम ओ डॉक्टर प्रिया बंसल भी मौजूद रही। इसके बाद जिलाधिकारी एवं मुख्य विकासअधिकारी ने जिला उद्यानअधिकारी कार्यालय के सामने नवनिर्मित आसरा आवास का भी निरीक्षण किया । उसमें भी यह बताया गया कि सभी सुविधाएं पहले से ही दुरुस्त कर ली जाए,ताकि जरूरत पड़ने पर तत्काल डॉक्टरों एवं पैरामेडिकल कर्मियों को आवासित किया सके।
पत्रकार मुजम्मिल अहमद असांरी की रिपोर्ट…