रामनवमी के अवसर पर सभी लोग कन्या भोज का आयोजन करते थे…
इस बार कोरोना वायरस की वजह से लाॅक डाउन का अनुपालन करते हुए लोगों ने कन्या भोज नहीं कराया…
कन्या भोज की जगह लोगों को नई राह दिखाते हुए इन विषम परिस्थितियों में जरूरतमंदों को आलू, दाल, चावल, आटा आदि के पैकेट मुहैया कराए…
फर्रुखाबाद/उत्तर प्रदेश:। वैसे तो रामनवमी के अवसर पर सभी लोग कन्या भोज का आयोजन करते थे लेकिन इस बार कोरोना वायरस की वजह से लाॅक डाउन का अनुपालन करते हुए लोगों ने कन्या भोज नहीं कराया है। ऐसे में न्यू एमडीए चिकित्सालय प्रथम नगर खेड़ा के चिकित्सक डाॅ. संजय सिंह कटियार ने नया तरीका अपनाया है।
डाॅ. श्री कटियार ने कन्या भोज की जगह लोगों को नई राह दिखाते हुए इन विषम परिस्थितियों में जरूरतमंदों को आलू, दाल, चावल, आटा आदि के पैकेट मुहैया कराए हैं। उन्होंने इस मौके पर सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के साथ हाथों को सेनेटाइज भी करवाया। डाॅ. श्री कटियार ने कहा कि सभी लोगों को दुख की इस घड़ी में जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए।
पत्रकार राहुल सिंह चौहान की रिपोर्ट…