कोरोना वायरस के खतरे को गम्भीरता से लेते हुए गन्ना आयुक्त कार्यालय में सैनीटेशन कार्याें की अगुवाई…
गन्ना आयुक्त ने समस्त अधिकारी/कर्मचारियों से प्रदेश सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी के क्रम में स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की अपील।
प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की रोकथाम हेतु जारी एडवाइजरी के दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए प्रदेश के आयुक्त, गन्ना एवं चीनी श्री संजय आर. भूसरेड्डी ने विभागीय अधिकारियों तथा सैनिटेशन टीम के साथ स्वयं अगुवाई करते हुए आज कार्यालय परिसर में सैनिटेशन कार्य सम्पन्न कराया। गन्ना आयुक्त ने अधिकारियों/कर्मचारियों से अपील की है कि वह स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें तथा सुरक्षा उपायों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करते हुए यह परामर्शित किया है कि वह कार्यालय में अनावश्यक रूप से समूह में एकत्रित न हों। अधिकारी/कार्मिकों को उन्होंने यह भी परामर्श दिया कि आपस में बातचीत के दौरान सुरक्षित दूरी अवश्य बनाये रखें।
“हिंद वतन समाचार” की रिपोर्ट, , ,