पूर्व मंत्री एवं पिछोर विधायक केपी सिंह की बेंगलुरु यात्रा: दिग्गजों की राजनीति विरासत…
मध्य प्रदेश की राजनीति में कद्दावर नेता पूर्व मंत्री केपी सिंह पिछोर विधानसभा क्षेत्र से पिछले 25 वर्षों से लगातार चुनाव जीत रही है l लोकप्रियता का आलम यह है कि आमजन में उन्हें कक्काजू के आत्मीय संबोधन दिया जाता है l कमलनाथ सरकार बनने पर उनके समर्थकों में यह पूरी उम्मीद थी कि टीपी पी सिंह मंत्री बनेंगे, लेकिन सरकार में जगह नहीं मिलने पर उनकी नाराजगी चर्चा में रही l ऐसे में केपी सिंह की बेंगलुरु यात्रा राजनीतिक सियासत को जन्म दे रही है l पूर्व मंत्री एवं पिछोर विधायक केपी सिंह कक्काजू ने कहा कि कमलनाथ और दिग्विजय के कहने पर ही मैं बेंगलुरु जा रहा हूं, सरकार को बचाने का काम मेरा है l परिवार में कोई नाराज़ हो जाए तो उसको लुटाना और वापसी करना मुश्किल है l पूर्व मंत्री एवं पिछोर विधायक केपी सिंह कक्काजू सच मुख स्वयं रुठे हैं अथवा कांग्रेस को विदा कहकर भाजपा की शरण में जा रहे हैं l
पंकज पाराशर की रिपोर्ट…