आखिर क्यों नहीं प्राइवेट ट्रामा सेंटर के बाहर लगने वाले जाम पर ध्यान…
काफी देर तक सड़क हादसे में घायल मरीज की एम्बुलेंस फंसी रही…
एक आम नागरिक ने बताया कि बेच दी गईं स्टैंड की दुकानें-अब समस्या तो होगी…
जिला प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा भी नहीं उठाया जाता कोई कठोर कदम….
फिरोजाबाद। शहर के प्राइवेट ट्रामा सेंटर के बाहर आये दिन जाम की समस्या रहती है जिस पर जिला प्रशासनिक किसी भी अधिकारी का कोई ध्यान नहीं है, आये दिन कहीं कोई गंभीर मरीज तो कहीं एम्बुलेंस भी फंस जाती है। ऐसे में सोचने वाली बात यह है कि इस समस्या से निदान को जिला प्रशासन द्वारा आखिर क्यों कोई कठोर कदम नहीं उठाया जा रहा है आज फिर एक एम्बुलेंस जो एक्सीडेंट में घायल मरीज को लेकर आयी थी काफी देर तक जाम में फंसी रही, वैसे ही हादसे में घायल मरीज को तुरंत उपचार दिलाना जरूरी होता है, लेकिन यहां का जाम किस हद तक किसके लिये खतरनाक हो सकता है इसका अंदाजा आप खुद लगा सकते हैं इस बारे में आम नागरिक प्रेम मोहन गुप्ता ने कहा अपने फायदे के लिये जाम लगाया जाता है, जो स्टैंड की जगह थी वहां दुकानें बेच दी गयी ट्रामा सेंटर द्वारा, अब उन दुकानों के आगे जाम लगता है, नुकसान आते जाते वाहन चालकों का होता है जाम में फंसने पर
रिहान अली रिपोर्ट…