पेपर कप (ग्लास ) बनाने वाली निजी फैक्ट्री में लगी भीषण आग…
लखनऊ। काकोरी में नवीपनाह लिंक रोड पर सिकरौरी गांव के पास स्थित पेपर कप (ग्लास ) बनाने वाली निजी फैक्ट्री में आग लग गई।आग ने कुछ ही समय मे विकराल रूप ले लिया।आस पास के लोगो ने आग की सूचना पुलिस व फायर स्टेशन को दी।मौके पर पहुँचे दमकल कर्मियों को आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।करीब 5 घण्टो के बाद आग पर काबू पाया जा सका।जिसमे दमकल की करीब डेढ़ दर्जन गाड़िया व एक वाटर बाऊजर गाड़ी लगी।आग से फैक्ट्री में लगी महंगी मशीने व तैयार उत्पाद जल कर राख हो गया।जिसमें लगभग 4 करोड़ तक नुकसान बताया जा रहा है।वही आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नही हो सका।ठाकुरगंज के निवासी राजेश अग्रवाल की पेपर कप बनाने की फैक्ट्री नवीपनाह रोड पर सिकरौरी गांव के प स्थित है।फैक्ट्री बाला जी पेपर कप के नाम से करीब एक वर्ष पूर्व से संचालित है।राजेश अग्रवाल के मुताबिक शनिवार रात में करीब ढाई बजे आग लगने की सूचना पास में रहने वाले ब्रजेश ने दी।पड़ोस के ही लोगो ने आग की सूचना पुलिस व दमकल को दी।सूचना के मिलने करीब एक घण्टे में ही दमकल गाड़िया मौके पर आ गई। वही मौके पर स्थानीय पुलिस तुरंत पहुँच गई।फैक्ट्री के पड़ोस में रहने वाले बृजेश ने बताया कि फैक्ट्री के पिछले हिस्से में एकत्र कतरन कबाड़ में आग लगी थी।कुछ ही पल मे आग ने विकराल रूप ले लिया।फैक्ट्री के सभी छः ब्लॉक में रखे तैयार उत्पाद व मंहगी मशीनें आग की चपेट में आ कर जलकर राख हो गई।राजेश अग्रवाल ने बताया कि होली की वजह से फैक्ट्री 7 मार्च से बंद थीजिससे वहां पर कोई मजदूर भी नही था।सभी छुट्टी पर गए थे।सोमवार को फैक्ट्री खुलनी थी।फैक्ट्री का बीमा भी नही था।अगर बीमा होता तो शायद कुछ भरपाई हो जाती।फैक्ट्री में भीषण आग लगने की सूचना पर दमकल गाड़िया मौके पर पहुँचने लगी और आग बुझाने में जुट गई।भीषण आग पर काबू पाने के लिए करीब डेढ़ दर्जन दमकल गाड़िया आई।कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मी आग पर 5 घण्टे के बाद काबू पा सके।आलमबाग,बक्शी का तालाब,पीजीआई,सरोजनीनगर इंदिरानगर,हज़रतगंज चौक से दमकल गाड़िया आई। वही एक वाटर बाउजर को भी लगाना पड़ा।मौके पर एफएसओ जितेंद्र कुमार,प्रभारी निरीक्षक घनश्याम मणि त्रिपाठी,वरिष्ठ उप निरीक्षक घनश्याम यादव,उप निरीक्षक अवधेश यादव भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।
ज्ञान सिंह की रिपोर्ट…