प्रसपा ने 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों से मांगे आवेदन…
लखनऊ।प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) ने कहा कि देश व प्रदेश की वर्तमान सामाजिक आर्थिक वाह राजनैतिक परिस्थितियों को देखते हुए उत्तर प्रदेश के आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव ना सिर्फ महत्वपूर्ण होंगे बल्कि यह प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की राजनैतिक यात्रा को निर्णायक कार्य रूप देने वाली भी साबित होंगे।इसी को ध्यान में रखते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के निर्देशन पर पार्टी के समस्त पदाधिकारियों व कार्यकर्ता अभी से आगामी चुनाव की तैयारी शुरू कर दें।सभी का लक्ष्य संगठन को बूथ स्तर तक पहुंचाना होना चाहिए।इसी क्रम में पार्टी ने सभी को यह भी अवगत कराया है कि 2022 के विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की सभी विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवार जिला संगठन के माध्यम से 31 मार्च 2020 से 15 मई 2020 के मध्य आवेदन कर दे।इच्छुक उम्मीदवारों से अपेक्षा की जाती है कि पार्टी के वरिष्ठ राष्ट्रीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में अपनी विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन भी कराना सुनिश्चित करें।प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए पार्टी के प्रमुख महासचिव वीरपाल सिंह यादव ने कहा कि चीन से फैले कोरोना वायरस ने आज विकराल रूप धारण कर लिया है।विश्व स्वास्थ संगठन ने भी कोरोना वायरस को महामारी भी घोषित कर दिया है।दिल्ली हरियाणा और केरल के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने भी कोरोना को महामारी के समकक्ष घोषित किया है।इसके साथ ही प्रदेश के सभी स्कूल कॉलेजों को भी बंद कर दिया गया है।इसी क्रम में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने कोरोना वायरस की संक्रामकता और संवेदनशीलता को देखते हुए आगामी 15 दिनों में होने वाले राजनीतिक सभाओं कार्यक्रम और रैलियों को तत्काल प्रभाव से स्थगित करने का निर्णय लिया है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…