- दोबारा हुई बारिश ने चौपट की पूरी फसल, भीषण ओलावृष्टि व भारी बारिश से हुए नुकसान का आंकलन करने पहुंचे लेखपाल…
मार्च रविवार 15-3-2020 बहरियाबाद। शुक्रवार की भोर में भयानक आंधी, तूफान व भीषण ओलावृष्टि से हुई तबाही से हुए नुकसान का आंकलन करने के लिए शनिवार को क्षेत्रीय लेखपाल मौके पर पहुंचे और रिपोर्ट तैयार कर आगे की कार्रवाई के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपा। कानूनगो देवनाथ राम ने बताया कि रिपोर्ट तैयार कर शासन को भेजा जा रहा है। इधर शुक्रवार की भोर के बाद पुनः देररात में बारिश हो जाने से दर्जनों गांवों के किसान पूरी तरह से बर्बाद हो चुके हैं। किसान अंगद सिंह, वंशराज यादव, हेशामुद्दीन सिद्दिकी, सुदर्शन सिंह, पतिराज यादव, प्रभु राजभर, संजय सिंह, राजकुमार यादव, मानिकराज सिंह आदि ने बताया कि उनकी गेहूँ, सरसों, मटर, चना, प्याज आदि की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है। पुनः बारिश हो जाने से खेतों में जहाँ फसल पलट गये हैं वही पानी से भर जाने के कारण बची-खुची उम्मीद भी अब खत्म हो गई है। अगले कुछ दिनों में फसल सड़कर पूरी तरह से नष्ट हो जायेगी। ऐसे में उन्होंने शासन से फसल बीमा व मुआवजे की मांग की है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…