तलाक से इंकार करने पर पति ने पत्नी की कराई हत्या…
मृतका का देवर, ससुर समेत तीन गिरफ्तार, दो अन्य फरार…
मार्च रविवार 15-3-2020 गोण्डा। देवीपाटन मण्डल के बहराइच जिले में पिछले दिनों मिली सिर कटी महिला की लाश मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतका के देवर, ससुर व उनके एक रिश्तेदार को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया गया है। हसरीन उर्फ नसरीन की हत्या की साजिश सऊदी अरब में रह रहे उसके पति ने ही रची थी। हत्या की वजह उसका तलाक से इंकार करना है।
पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा ने पुलिस लाइन में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में बताया कि रुपईडीहा थाने के अड़गोड़वा में सुरेंदर पुत्र जगदीश के अरहर के खेत में बीते सोमवार को एक महिला की सिर कटी लाश मिली थी। इस मामले में चैकीदार चिकनिया निवासी जिमींदार की तहरीर पर हत्या व साक्ष्य छिपाने की धाराओं में केस दर्ज था। घटना के खुलासे की जिम्मेदारी स्थानीय थाने की पुलिस के अलावा एसओजी प्रभारी मधुप नाथ मिश्रा को सौंपी गई थी। एसपी ने बताया कि तहकीकात के दौरान पुलिस ने सुराग के आधार पर फखरपुर थाने के मरौचा के औसान पुरवा निवासी इसहाक व उसके परिजनों को बुलाकर मृतका के कपड़े व फोटो दिखाए जाने पर महिला की पहचान इसहाक की बेटी हसरीन उर्फ नसरीन के रूप में हुई। पता चला कि नसरीन की शादी रिसिया थाने के इटकोरी निवासी रियाज अली पुत्र सादिक अली से हुई थी। रियाज तीन साल से सऊदी अरब में है। नसरीन ज्यादातर समय मायके में ही रहती थी। पति उसे हर माह 15 हजार रुपए देता था। नसरीन की ससुराली जनों से भी नहीं पटती थी। सोमवार को नसरीन का देवर मेराज मायके से लेकर गया था। यह महत्वपूर्ण सुराग मिलते ही एसओजी प्रभारी मधुप नाथ व एसएचओ मनीष कुमार पांडेय की संयुक्त टीम ने शुक्रवार रात पीर भड़ंग बाबा मजार से मेराज, उसके पिता सादिक, रिश्तेदार रामगांव थाने के रायपुर के मजरे शेखनपुर निवासी नन्हे उर्फ सलमान को गिरफ्तार कर लिया। इन तीनों ने सऊदी अरब में रह रहे रियाज के प्लान के मुताबिक हसरीन उर्फ नसरीन की हत्या की वारदात कबूल की। उसका सिर सरयू नहर में फेंकने का जुर्म भी स्वीकार किया। उसने बताया कि रियाज तलाक चाहता था। नसरीन तलाक को राजी नहीं हो रही थी। यही उसकी हत्या की वजह बना। अभियुक्तों ने हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद करवाया। इसके अलावा दो रियाल, छह तालों की चाभी, काले रंग की हेयर क्लिप, पायल, झाला, मांग टीका , हाथ फूल, अंगूठी, नथुनी, बाली, कील, 220 रुपए, खून लगा शर्ट, मोबाइल, मृतका का वोटर व आधार कार्ड तथा एक मोबाइल की रसीद भी बरामद हुई। इस मामले में तीन गिरफ्तार लोगों सहित पांच को नामजद किया गया है। दो अन्य की तलाश की जा रही है। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रवीन्द्र कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी नानपारा भी मौजूद रहे।