!!.श्वेता जैन एवं आरती दयाल की डायरी ने उगले राज…
हनीट्रैप में कई दागी अफसरों की बड़ी मुश्किलें…
एसआईटी ने आयकर को सौपे साक्ष्य.!!
भोपाल l बहुचर्चित हनीट्रैप मामले में हाईकोर्ट का निर्णय आने के बाद विशेष जांच दल एवं आयकर विभाग के बीच समन्वय का सिलसिला शुरू हो गया l हनीट्रैप की सरगना श्वेता जैन और आरती दयाल की डायरी ने कई राज उगले हैं l एसआईटी ने अपनी कार्रवाई के दौरान बरामद हुए साक्ष्यों की पहली खेप आयकर महकमे के हवाले कर दी है l इसमें ब्लैकमेलिंग कर वसूला गया काला धन और बैंकों से हुई लेनदेन का ब्योरा भी शामिल बताया जाता है l आयकर विभाग की याचिका के संदर्भ में हाई कोर्ट ने बीते माह 20 दिन के भीतर दस्तावेज सौंपने का आदेश दिया था l इसके बाद एसआईटी की ओर से यह पहल की गई है l हनीट्रैप की जांच कर रही एसआईटी ने हाल ही में वित्तीय लेन देन से जुड़े कुछ साक्ष्य सोप दिए हैं l इन सांसों में ऑडियो वीडियो क्लिप और अन्य डिजिटल साक्ष्य हैं कि नहीं इसकी पुष्टि नहीं हुई है l
पंकज पाराशर की रिपोर्ट…