होली मिलन समारोह में बच्चों व शिक्षकों ने एक दूसरे को लगाया अबीर गुलाल, दी शुभकामनाएं…

होली मिलन समारोह में बच्चों व शिक्षकों ने एक दूसरे को लगाया अबीर गुलाल, दी शुभकामनाएं…

मार्च शुक्रवार 13-3-2020 मरदह/उत्तर प्रदेश। क्षेत्र के एमआरडी पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षकों संग बच्चों ने बेहद हर्षोल्लास के साथ समारोह को मनाया और एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। प्रधानाचार्य श्रीनाथ यादव ने कहा कि होली मिलन समारोह सनातन धर्म की परम्परा रही है जो सभी समाज के लोगों को गिले शिकवे भुलाकर सद्भाव और भाईचारे के साथ गले मिलने एक सुनहरा अवसर देती है। इसके चलते समाज में फैली कुरीतियों व आपसी वैमनस्यता का खात्मा होता है और सभी धर्मों के बीच एक-दूसरे के प्रति आशान्वित प्रेम-लगाव और सामाजिक समरसता की शुरूआत होती है। कहा कि भारतीय संस्कृति व सभ्यता का प्रतीक होली का त्योहार अपने आप में एक वैभवशाली पर्व है। इस मौके पर अध्यक्ष इन्द्रदेव सिंह यादव, चेयरमैन जेएल यादव, डायरेक्टर आनंद उपाध्याय, संचालक अजीत यादव, अंजू शर्मा, मधु यादव, रागिनी सिंह, रितु सिंह, अनिल यादव, रमेश चन्द्र, मनोज प्रजापति, योगेश यादव, बृजेश कुमार, वीरेन्द्र वर्मा, वीरेन्द्र पाण्डेय, रंजीत पाण्डेय आदि मौजूद थे।