चौतरफा बारिश व भीषण ओलावृष्टि से जमींदोज हुई किसानों की फसलें, बर्बादी का मंजर देख दहले अन्नदाता…

चौतरफा बारिश व भीषण ओलावृष्टि से जमींदोज हुई किसानों की फसलें, बर्बादी का मंजर देख दहले अन्नदाता…

मार्च शुक्रवार 13-3-2020 दुल्लहपुर। गर्मी की शुरूआत में हो रही बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि के चलते ऐसा लग रहा है कि फसलें पूरी तरह से चौपट हो ही जाएंगी। इसी तरह से शुक्रवार की भोर में भी प्रकृति का ऐसा रौद्र रूप दिखा कि उसके बाद किसान अपने फसल की बर्बादी का मंजर देख कर दहल गए। शुक्रवार की भोर में हुई चौतरफा झमाझम बारिश के साथ तेज हवाओं व भीषण ओलावृष्टि ने किसानों की खड़ी फसल को जमींदोज कर दिया। ओलावृष्टि से गेहूं, मटर, चना, अरहर, मसूर आदि की फसलों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है। वहीं अपने फसलसें की बर्बादी देखकर किसान मायूस हो गए हैं। उनके सामने अब एक साल के भोजन की व्यवस्था, पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था व परिवार के भरण पोषण की समस्या खड़ी हो गई है। वहीं बिरनो, जफरपुर, सिखड़ी, जलालाबाद, नायकडीह, भीखमपुर, बहलोलपुर, दामोदरा, देवा, तिरछी, रेवरिया, मटुकपुर, धामूपुर आदि गांवों में ओलावृष्टि हुई है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…