गर्लफ्रेंड का अश्लील वीडियो बनाकर मांगे थे रुपये, पहुंचा जेल…
गाजियाबाद, 24 अक्टूबर। राजस्थान के रहने वाले एक युवक जो वडोदरा में गोलगप्पे की दुकान लगाता था, उसे एक किशोरी से दोस्ती के बाद उसका अश्लील वीडियो बनाकर प्रसारित करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ़्तार किया। लेकिन जब पुलिस उसे लेकर कोर्ट पहुंची तो वहां उसके पक्ष में सात वकीलों की फौज उसका जमानत कराने को खड़ी थी, जिसे देखकर पुलिस भी हतप्रभ रह गई। फोन पर दोस्ती के बाद खुदकुशी की धमकी देकर किशोरी का अश्लील वीडियो बना प्रसारित करने के इस आरोपित को गाजियाबाद पुलिस ने गुजरात के वडोदरा से गिरफ्तार किया है। फिर भी गाजियाबाद पुलिस उसे रिमांड पर लेने में सफल हो गई। और उसे कोर्ट में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर सोमवार को गाजियाबाद लाया गया है।
इस गोलगप्पे बेचने वाले को पुलिस जब जिला एवं सत्र न्यायालय, वडोदरा लेकर पहुंची तो वहां इसका जमानत करवाने के लिए सात-सात वकीलों की फौज को देखकर पुलिस भी हतप्रभ रह गई। इस सख्स ने पुलिस पूछताछ न कर सके और वह जमानत पर बाहर हो जाए इसके लिए उसने पूरी तैयारी कर ली थी। लेकिन उसका दुर्भाग्य वह अपनी इस योजना में सफल नहीं हो सका और पुलिस को रिमांड मिल ही गया। वकीलों की फौज धरी की धरी रह गई और कोर्ट ने कालू नामके इस गोलगप्पे वाले को गाजियाबाद पुलिस को 48 घंटे की ट्रांजिट रिमांड पर सुपुर्द कर दिया। एसीपी कवि नगर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपित राजस्थान के भीलवाड़ा का राज गुर्जर उर्फ कालू है, जो वडोदरा में गोल गप्पे का स्टॉल लगाता है।
कालू नामके इस गोलगप्पे वाले आरोपित की करीब एक साल पहले एक चैटिंग एप के माध्यम से दोस्ती हुई थी। दोस्ती होने के बाद गाजियाबाद के एक होटल में वह उससे मिला भी था। किशोरी को वीडियो कॉल पर खुदकुशी करने की धमकी देकर उसके कपड़े उतरवाकर स्क्रीन रिकार्डर के जरिए वीडियो बनाया। युवती के मना करने पर अपने गले पर चाकू मार लेता था। इस तरह उसने कई वीडियो बना लिए और प्रसारित करने की धमकी देकर रुपये मांगने लगा। पीड़िता ने पिता के खाते से 17 हजार रुपये उसे ट्रांसफर भी किए। इसके बाद भी उसका मन नहीं भरा और आरोपित युवती से एक लाख रुपये और मांग रहा था।
दोबारा पैसे मांगने पर जब युवती ने पैसे नहीं दिए तो उसने अश्लील वीडियो पीड़िता के परिजनों को भेजकर वाट्सएप पर भी प्रसारित कर दिया। शिकायत मिलने पर जब पुलिस राजस्थान गई तो वहां पता चला कि वह वडोदरा में रहता है। और वहां रहकर वह गोलगप्पे बेचता है। आरोपित का रिमांड कोर्ट से मिलने के बाद गाजियाबाद पुलिस उसे ले गई। एसीपी का कहना है कि आरोपित को जेल भेज दिया गया है। उसका मोबाइल फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा ताकि पता चल सके कि आरोपित ने और कितनी पीड़िताओं को शिकार बनाया है। जल्द ही पुलिस इसका भी पता लगा लेगी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…