महिला से चेन लूटने वाले दो लुटेरे गिरफ्तार…
ग्रेटर नोएडा, 24 अक्टूबर । सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया। इनके पास से पांच हजार रुपये बरामद किए। लुटेरे दो महीने पहले एक महिला से चेन लूट की घटना को अंजाम देने के बाद से फरार चल रहे थे। सूरजपुर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए लुटेरों की पहचान प्रदीप और जयप्रकाश निवासी एटा के रूप में हुई। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने दो महीने पहले सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र में एक महिला से चेन लूटा था। वारदात को अंजाम देकर वे जिले से बाहर चले गए थे। पुलिस ने दो महीने बाद दोनों लुटेरों को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया। यह बदमाश फिर से ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में किसी लूटपाट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे थे। पुलिस इनके आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटा रही है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…