कमेले के विरोध में प्रदर्शन करेंगे किसान संगठन के सदस्य…
गाजियाबाद, 24 अक्टूबर। सजवान नगर में संचालित कमेले के विरोध में भारतीय किसान एकता संगठन के सदस्य आज जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करेंगे। कमेले के कारण स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। संगठन के मंडल अध्यक्ष मुईनुद्दीन मलिक के अनुसार विजयनगर थाना क्षेत्र के सजवान नगर में चल रहे कमेले के कारण स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कमेला संचालकों की लापरवाही के चलते मृत पशुओं अवशेष नालियों में पहुंचे जाते हैं। इसके कारण लोगों को सड़क पर निकलने में दिक्कत होती है। कमेले के आसपास घूमते आवारा कुत्ते आए दिन लोगों पर हमला कर देते हैं। लोगों की मांग है कि कमेले को सजवान नगर से स्थानांतरित कराया जाए। लोगों की मांग को प्रशासन तक पहुंचाने के लिए संगठन के लोग बुधवार को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करेंगे और जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपेंगे। गौरतलब है कि संगठन के सदस्य दो माह पूर्व भी जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह से मिल चुके हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…