डीएम ने सौ सैय्या अस्पताल का निरीक्षण…

डीएम ने सौ सैय्या अस्पताल का निरीक्षण…

मथुरा,। जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने वृंदावन स्थित सौ सैय्या अस्पताल का निरीक्षण किया और एनआरसी कक्ष में कुपोषित बच्चों की जानकारी ली तथा गुणवत्ता युक्त खाने के लिए निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने अस्पताल में उपस्थित मरीजों से वार्ता की, उनकी तबीयत की जानकारी प्राप्त की, उनसे अस्पतालों में प्राप्त सुविधाओं के संबंध में पूछा तथा डॉक्टरों को निर्देश दिए कि सभी को उत्कृष्ट स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करे। श्री सिंह ने अस्पताल में मरीजों के परिजनों हेतु बैठने के लिए बेंच, पेयजल व शौचालय की सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि अस्पताल में तथा आस पास के परिसर में उत्तम साफ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करे। उन्होंने मरीजों को दिए जाने वाले खाने की क्वालिटी को चेक किया तथा पौष्टिक आहार को निरंतर मेंटेन करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अस्पताल में बने एनआरसी कक्ष में कुपोषित बच्चों की जानकारी ली तथा निर्देश दिए कि सभी बच्चों का ध्यान रखा जाए, समय समय पर दवाएं तथा आहार दिया जाए। उन्होंने कहा कि बच्चों पर हमे व्यतिगत रूप से ध्यान देना पड़ेगा जिससे उनकी समस्याओं का निदान हो सके तथा उनके अभिभावकों को सही पौष्टिक आहार हेतु जागरूक करना होगा।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…