स्किल डेवलपमेंट के लिए चयनित किए जाएंगे युवा…
योजना बनाते समय जनपद की भौगोलिक परिस्थितियों का भी ध्यान रखेंः डीएम…
मथुरा,। स्किल डेवलपमेंट के लिए युवाओं का चयन किया जाएगा। जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग द्वारा संचालित विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक ली। बैठक में जिलाधिकारी ने भौगोलिक स्थिति के अनुरूप योजना बनाए जाने के साथ ही युवाओं को विशेषकर लाभ देने के निर्देश दिए। स्किल डेवलपमेंट के तहत ऐसे विभागों को चिह्नित किया जाए, जिससे युवा कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर सकें। जिलाधिकारी ने प्रभावी व योजनाबद्ध बिंदुओं को शामिल करते हुए प्रगति मुख्य विकास अधिकारी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसी योजनाएं बनाएं, जिससे युवाओं को लाभ मिले, साथ ही योजना बनाते समय जनपद की भौगोलिक परिस्थितियों का भी ध्यान रखें। कौशल विकास योजना को स्पष्ट खाका तैयार किए जाने पर जोर दिया। सभी प्रशिक्षण केंद्र जनपद में स्थापित उद्योगों के अंतर्गत युवक व युवतियों को प्रशिक्षण दें, जिससे जनपद में ही रोजगार उपलब्ध कराएं जा सकें और सरकार की मंशा के अनुरूप रोजगार सर्जन कराने में जिला प्रशासन उद्योगपतियों के साथ अहम भूमिका निभा सके। सभी प्रशिक्षण केंद्र बच्चों की अटेंडेंस, पंजीकरण तथा सेवा योजन कार्यालय में पंजीकरण कराने पर विशेष ध्यान दिया जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना, उपायुक्त उद्योग रामेंद्र कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक भास्कर मिश्रा सहित सभी प्रशिक्षण केन्द्रों के संचालक मौजूद रहे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…