एक करोड़ 60 लाख की लागत से कोसी में बनेगी ’कान्हा गोशाला…

एक करोड़ 60 लाख की लागत से कोसी में बनेगी ’कान्हा गोशाला…

गोशाला बनाने के लिए जमीन चिह्नित करने की कार्रवाई शुरू

मथुरा,। सड़कों पर घूम रहे गोवंशों से छुटकारा दिलाने के लिए अब शासन ने नगर में कान्हा गोशाला बनाने का निर्णय लिया है। इसके लिए नगर पालिका परिषद ने कान्हा गोशाला बनाने के लिए जमीन चिह्नित करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। एक करोड़ 60 लाख रुपये एक कान्हा गोशाला पर खर्च किए जाएंगे।शहरों, कस्बों और ग्रामीण क्षेत्रों में सैकड़ों की संख्या में गोवंश सड़कों पर घूम रहे हैं। अनेकों हादसों का कारण बनने और फसलों को नुकसान पहुचा रहे गोवंशों को ग्रामीण गोशाला में भिजवाने की मांग कर रहे है। अब शासन ने नगर पालिका क्षेत्र में कान्हा गोशाला बनाने का निर्णय लिया है। इसके लिए एक एकड में कान्हा गोशाला बनाई जाएगी और इसके लिए जमीन चिह्नित करने के आदेश दिए है। एक कान्हा गोशाला के लिए एक करोड़ 60 लाख रुपये का बजट दिया जाएगा। एक गोशाला में करीब 400 गोवंश रखे जाएंगे। नगर में कान्हा गोशाला बनने से सड़कों पर घूम रहे गोवंशों को संरक्षित किया जा सकेगा। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी निहाल सिंह ने बताया कि कान्हा गोशाला के लिए जमीन चिह्नित करने की कार्रवाई की जा रही है। चेयरमैन धर्मवीर अग्रवाल ने बताया कि शासन से प्रस्ताव स्वीकृत होते ही काम शुरू करा दिया जाएगा।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…