बाबा परमहंस दास मंदिर में धूमधाम से मनाई गई भगवान कृष्ण की छठी…

बाबा परमहंस दास मंदिर में धूमधाम से मनाई गई भगवान कृष्ण की छठी…

मनोहारी नृत्य करने वाले बच्चों को किया गया सम्मानित…

   लखनऊ। पुराने लखनऊ में टिकैतगंज पुलिस चौकी के पास स्थित बाबा परमहंस दास मंदिर में 6 दिनों से चल रहे श्रीकृष्ण जन्माष्टमी समारोह के समापन पर सोमवार को छठी उत्सव में क्षेत्रीय बच्चों ने कृष्ण लीला एवं नृत्य से सभी का मन मोह लिया। 
           बच्चों के नृत्य से प्रसन्न होकर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उप विजेता अंजनी श्रीवास्तव ने मनोहारी नृत्य प्रस्तुत करने वाली राजकुमार एकेडमी स्कूल की छात्रा काव्या ठठेरा, मिष्ठी ठठेरा एवं इशिता, गुनगुन एवं हिमांशु को तथा बच्चों को नृत्य सिखाने वाली रिया को सम्मानित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित थे।

“हिंद वतन समाचार” की रिपोर्ट, , ,