सोशल मीडिया का दम: पत्नी को कुएं में लटकाने वाला पति पहुंचा सलाखों के पीछे…

सोशल मीडिया का दम: पत्नी को कुएं में लटकाने वाला पति पहुंचा सलाखों के पीछे…

दहेज में 5 लाख रुपए की मांग को लेकर वीडियो बनाकर साले को भेजा था…

   नीमच/लखनऊ। मध्यप्रदेश के नीमच में एक शख्स ने दहेज के लिए अपनी गर्भवती पत्नी को कुएं में लटका दिया, इस दौरान उसने वीडियो बनाया जिसमें महिला खुद को बचाने की गुहार लगाती दिखाई दे रही है फिर यह वीडियो अपने साले को भेज कर दहेज की मांग करने लगा। अब सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है।
             दहेज लोभी पति जल्लाद बन गया, उसने पत्नी के साथ जमकर मारपीट की और रस्सी के सहारे उसे कुएं में लटका दिया। पत्नी छोड़ने की मिन्नतें करती रही, लेकिन आरोपी नहीं माना, पूरी घटना का वीडियो बनाकर साले को भेज दिया और 5 लाख रुपए दहेज की मांग करने लगा। महिला पर बर्बरता की ये घटना नीमच के जावद थाना इलाके के कीरों के खेड़ा गांव की है। राजस्थान के प्रतापगढ़ के रठांजना थाना इलाके की उषा कीर की शादी 3 साल पहले मध्यप्रदेश के राकेश कीर से हुई थी। वीडियो देखकर परिवार वाले घबरा गए, उन्होने किसी तरह रिश्तेदारों से बोलकर बेटी को बचाया।
        मध्यप्रदेश के प्रतापगढ़ के एसपी अमित कुमार के निर्देश पर जवाद थाने की पुलिस पीड़िता के पास पहुंची और मामले में जानकारी ली, उषा ने पति के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। महिला ने बताया कि बीते 20 अगस्त को पति राकेश कीर ने उसे कुएं में रस्सी के सहारे लटका दिया था। पुलिस ने दहेज प्रताड़ना, मारपीट और हत्या के प्रयास की धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

विशेष संवाददाता विजय आनंद वर्मा की रिपोर्ट, , ,