बन्द हुई ट्रेनों के दोबारा ठहराव की मांग…
![](https://hindvatannews.com/wp-content/uploads/2023/09/download-77.jpg)
इटावा, । कोरोना काल के दौरान बन्द हुई ट्रेनों के भरथना रेलवे स्टेशन पर पुन: ठहराव के सम्बन्ध में राष्ट्रीय व्यापार मण्डल भरथना के तत्वाधान् में भारत सरकार के रेलमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन पत्र स्टेशन अधीक्षक को सौंपा गया।राष्ट्रीय व्यापार मण्डल भरथना के अध्यक्ष उमेश गुप्ता, महामंत्री नेक्से पोरवाल, देवाशीष चैहान, कोषाध्यक्ष जितेन्द्र शर्मा, उपाध्यक्ष संजू पोरवाल, राजेश वाथम, गिरीश शुक्ला आदि के नेतृत्व में भारत सरकार के रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव को सम्बोधित स्टेशन अधीक्षक मनोज कुमार को सौंपे गये ज्ञापन पत्र में दिल्ली-हावडा रेलमार्ग स्थित भरथना रेलवे स्टेशन पर कोरोना काल में बन्द हुई संगम, लिंक, मुरी, महानन्दा एक्सप्रेस ट्रेनों के पुन: ठहराव के सम्बन्ध में माँग की गई है। साथ ही अन्य नई टेऊेनों का भी जिक्र किया गया। व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने बताया कि पूर्ववत् उक्त ट्रेनों का भरथना रेलवे स्टेशन पर ठहराव सुनिश्चित होने पर क्षेत्रीय जनता को कानपुर, इलाहाबाद, दिल्ली, कलकत्ता आदि महानगरों तक पहुँचने में सुगमता होगी। ज्ञापन देने के दौरान मनोज राठौर, शैलेन्द्र सेंगर, गौरव वर्मा, संजीव गुप्ता, योगेश वर्मा, पुनीत पोरवाल, सन्दीप शर्मा सहित कई युवा समाजसेवियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…