शातिर ठग गिरोह का हुआ भंडाफोड़, पांच युवतियों समेत सात दबोचे…
नोएडा, । नोएडा शहर में ठगों का एक शातिर गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। इस गिरोह ने नोएडा शहर के सेक्टर-62 में बाकायदा कॉल सेंटर खोल रखा था। यह गिरोह नोएडा के साथ-साथ पूरे देश में ठगी कर रहा था। इस गिरोह का भंडाफोड़ हरियाणा पुलिस ने किया है।
हरियाणा प्रदेश के जींद जिले की पुलिस ने नोएडा के सेक्टर-62 से एक बड़ा गिरोह पकड़ा है। इस गिरोग में शामिल 5 युवतियों को जेल भेज दिया गया है। युवतियों के दो युवक साथियों को रिमांड पर लेकर उनसे गहन पूछताछ की जा रही है। यह गिरोह फर्जी कॉल सेंटर से देश भर के लोगों को कॉल करके अलग-अलग ढंग से ठगी करता था।
Noida News in Hindi
आपको बता दें कि पकड़े गए ठगों ने एक बड़ा गिरोह बना रखा था। इस पूरे गिरोह का मुख्यालय नोएडा के सेक्टर-62 में बनाया गया था। इस मुख्यालय में एक दर्जन युवतियां व इतने ही युवक कॉल सेंटर में बैठाए गए थे। यहां बैठे हुए ठग अपने कॉल सेंटर के मोबाइल नंबर गूगल पर अलग-अलग कंपनियों की हेल्पलाइन नंबरों के साथ डाल देते थे। किसी भी कंपनी की हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करने वालों का कॉल इन ठगों के कॉल सेंटर नोएडा सेक्टर-62 में आता था। कॉल करने वाले को तरह-तरह से झूठ बोलकर ठग लिया जाता था।
हरियाणा पुलिस के पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि जींद थाने में एक युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में आरोप था कि जींद क्षेत्र के हरीगढ़ गांव में रहने वाली सीमा के पास एक फोन आया। फोन करने वाले ने अपने आपको बीमा कंपनी का बड़ा अफसर बताकर बीमा पॉलिसी का रिफंड कराने का आश्वासन दिया। इस बीच भरोसा जताने के लिए कुछ ऑनलाइन फॉर्म भी सीमा से भरवाए गए। फिर उससे अलग-अलग बहाने बनाकर 30 लाख रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए गए। रिपोर्ट के आधार पर छानबीन करने पर पता चला कि यह पूरा अवैध धंधा नोएडा के सेक्टर-62 से चल रहा है।
हरियाणा पुलिस ने नोएडा के सेक्टर-62 में छापा मारकर ठगों के गिरोह का भंडाफोड़ कर दिया। छापेमारी के दौरान भी ठगी चल रही थी। इस दौरान पुलिस ने गाजियाबाद के रहने वाले लक्ष्य कुमार, नोएडा में रहने वाली दीपा कुमारी, डॉली, वंशिका तथा निशा व नोएडा के ही अमन कुमार तथा दिल्ली ईस्ट में रहने वाली फिजा मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार पांचों युवतियां को जेल भेजकर पुलिस लक्ष्य व अमन कुमार से पूछताछ कर रही है।
इस ठग गिरोह का मुखिया सौरभ सिंह नाम का व्यक्ति बताया जा रहा है। पुलिस की छापेमारी के दौरान सरगना मौके पर नहीं मिला। हरियाणा पुलिस फरार सरगना की तलाश कर रही है। पकड़े गए ठगों के पास से पुलिस को 24 मोबाइल फोन, 30 सिम कार्ड, 12 लैपटॉप और दूसरे उपकरण मिले हैं।
हरियाणा पुलिस का दावा है कि यह अंतर्राष्ट्रीय गिरोह है। यह गिरोह लंबे अर्से से नोएडा, ग्रेटर नोएडा व दुनिया के अलग-अलग शहरों के लोगों को ठग रहा था। कुछ दिनों पूर्व ही इस गिरोह ने कनाडा में रहने वाले एक एनआरआई को भी ठगा था। यह गिरोह गूगल सर्च इंजन पर अपने नंबर डालकर लोगों तक पहुंच बनाता था। हरियाणा पुलिस इस गिरोह द्वारा ठगे गए दूसरे पीड़ितों से भी जानकारी एकत्र कर रही है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…