सीसीटीवी कैमरों की बैटरी चुराने वाले गैंग का पर्दाफाश…
नोएडा, । अपराधियों और संदिग्ध लोगों पर नजर रखने के लिए नोएडा व ग्रेटर नोएडा के चौक चौराहों पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरों को संचालित करने के लिए लगाई गई बैटरियां ही अब चोरों के निशाने पर हैं। नोएडा में सीसीटीवी कैमरों की बैटरियों को चोरी करने वाला एक पूरा गिरोह सक्रिय है। नोएडा पुलिस कमिश्नरेट की थाना सेक्टर 39 पुलिस ने एक ऐसे ही गिरोह का पर्दाफाश किया है। यह गिरोह केवल सीसीटीवी कैमरों की बैटरियों को ही चोरी करता था। नोएडा में सक्रिय इस गिरोह को तूफानी गैंग के नाम से जाना जाता है।
नोएडा कमिश्नरेट पुलिस के प्रवक्ता ने चेतना मंच को बताया कि नोएडा के थाना सेक्टर-39 पुलिस ने रविवार को एक्सप्रेस-वे व अन्य हाईवे व चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की बैटरी को चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य राजकुमार पुत्र सूर्य पंचरत्न कुशवाह, तूफानी गुप्ता पुत्र बबेना गुप्ता, संदीप गैंसेला पुत्र प्रेमप्रसाद गैंसेला तथा राम सिंह पुत्र माहसिंह को सेक्टर-96, अण्डरपास के पास से गिरफ्तार किया गया है। इन चोरों के कब्जे से 54 बैट्री, तीन अवैध चाकू, एक अवैध तमंचा, 2 कारतूस, एक टाटा ऐस गाड़ी, एक ई-रिक्शा, एक इलैक्ट्रिक स्कूटी, एक प्लास तथा 2 पेचकस बरामद किये गये हैं।
आपको बता दें कि गिरोह के एक सदस्य तूफानी गुप्ता के नाम पर ही तूफानी गैंग नाम रखा गया है। तूफानी गैंग के पकड़े गए सदस्य टाटा ऐस व ई-रिक्शा में सवार होकर नोएडा (गौतमबुद्धनगर जनपद) में रात व सुबह के समय एक्सप्रेस वे व अन्य हाईवे व चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरो की बैटरी को चोरी कर लेते थे और उनको कबाडी को बेच देते है। गिरोह के सदस्य दिन में ई-रिक्शा में सवार होकर सीसीटीवी कैमरों के स्थानों की रैकी करते थे और रात होने पर सीसीटीवी कैमरों की बैटरी साफ कर देते थे।
पकड़े गए चोरों का वारदात करने का अंदाज भी निराला है। वह अधिकांश खराब मौसम के समय इन घटनाओं को अंजाम देते थे क्योंकि खराब मौसम में बिजली चले जाने के कारण चारों तरफ अंधेरा हो जाता था तथा एक्सप्रेस-वे, हाईवे व चौराहों पर वाहनों का आवागमन भी कम रहता था। आरोपी राजकुमार व तूफानी गुप्ता, अपने परिवार व समाज की नजर में दिल्ली सब्जी मण्डी तथा फेस-2 सब्जी मण्डी से सब्जी लाने का काम करते हैं। पकड़े गए इन चोरों द्वारा अब तक लगभग 150 से अधिक बैटरी चोरी की गई है। जिसके संबंध में नोएडा के अलग-अलग थानों पर रिपोर्ट दर्ज है। अभियुक्त, मौका लगने पर बैटरी चोरी करते है तथा इकट्ठा होने पर कबाडी को बेच देते है। गैंग के सदस्य कबाडी को वांछित किया गया है। पकड़े गए अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्यवाही भी अमल में लायी जायेगी।
पकड़े गए चोरों का नाम ठिकाना
1-राजकुमार पुत्र सूर्य पंचरत्न कुशवाह निवासी ग्राम रघुनाथ पुर, थाना बराहमपुर, जिला बक्सर, बिहार वर्तमान निवासी सेक्टर-135, वजीदपुर, थाना एक्सप्रेसवे, नोएडा गौतमबुद्धनगर उम्र-24 वर्ष।
2-तूफानी गुप्ता पुत्र बबेना गुप्ता निवासी ग्राम पत्थरदेवा, थाना तडपुला, जिला देवरिया वर्तमान पता सेक्टर-135, वाजिदपुर, थाना एक्सप्रेस-वे, गौतमबुद्धनगर उम्र-25 वर्ष।
3-संदीप गैंसेला पुत्र प्रेमप्रसाद गैंसेला निवासी बडेथ, पोस्ट तिलखौली मेहर, थाना सतपुडी, जिला पौढी गढवाल, उत्तराखण्ड।
4-राम सिंह पुत्र माहसिंह निवासी ग्राम तालकटौरा पोस्ट गुणा जित्ती, थाना गुराडबोद, जिला अल्मोडा, उत्तराखण्ड वर्तमान निवासी सेक्टर-12/22 चौराहा फुटपाथ, गौतमबुद्धनगर उम्र-22 वर्ष।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…