समय के पहले बना नया संसद भवन : मोदी…

समय के पहले बना नया संसद भवन : मोदी…

नई दिल्ली, 15 अगस्त । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परोक्ष रूप से विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा 25 साल से नया संसद भवन बनाने को लेकर चर्चा चल रही थी, लेकिन हमारी सरकार ने इसे समय के पहले बनाया है।
श्री मोदी ने 77वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल क़िला प्राचीर से देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा, “हमने तय किया, जो हमारे देश में 25 साल से चर्चा हो रही थी कि देश में नया संसद भवन बने। यह मोदी है जो समय से पहले नया संसद बना करके दिखा दिया। यह काम करने वाली सरकार है, निर्धारित लक्ष्‍यों को पार करने वाली सरकार है, यह नया भारत है, यह आत्‍मविश्‍वास से भरा हुआ भारत है, यह संकल्‍पों को चरितार्थ करने के लिए जी-जान से जुटा हुआ भारत है।”
उन्होंने कहा कि यह भारत न रुकता है, यह भारत न थकता है, यह भारत न हांफता है और न ही यह भारत हारता है। आर्थिक शक्ति भरी है, तो हमारी सामरिक शक्ति को नई ताकत मिली है, हमारी सीमाएं पहले से अधिक सुरक्षित हुई है।
प्रधानमंत्री ने कहा “मैं आप में से आता हूं, मैं आपके बीच से निकला हूं, मैं आपके लिए जीता हूं। अगर मुझे सपना भी आता है, तो आपके लिए आता है। अगर मैं पसीना भी बहाता हूं तो आपके लिए बहाता हूं, क्योंकि इसलिए नहीं कि आपने मुझे दायित्व दिया है, मैं इसलिए कर रहा हूं कि आप मेरे परिवारजन हैं और आपके परिवार के सदस्य होने के नाते मैं आपके किसी दु:ख को देख नहीं सकता हूँ, मैं आपके सपनों को चूर-चूर होते नहीं देख सकता हूं। मैं आपके संकल्प को सिद्धी तक ले जाने के लिए आपका एक साथी बनकर के, आपका एक सेवक बनकर के, आपके साथ जुड़े रहने का, आपके साथ जीने का, आपके लिए जूझने का मैं संकल्प लेकर के चला हुआ इंसान हूं और मुझे विश्वास है हमारे पूर्वजों ने आजादी के लिए जो जंग लड़ी थी, जो सपने देखे थे, वो सपने हमारे साथ हैं।”

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…