पंद्रह हजार करोड़ रुपए की विश्वकर्मा योजना शुरू होगी: मोदी…

पंद्रह हजार करोड़ रुपए की विश्वकर्मा योजना शुरू होगी: मोदी…

नई दिल्ली, 15 अगस्त। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 77वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले के प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करते हुए मंगलवार को कहा कि 15 हजार करोड़ रुपए से विश्वकर्मा योजना आरंभ की जाएगी जिसका लाभ छोटे कामगारों को मिलेगा।
श्री मोदी ने आज स्वतंत्रता दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार के प्रयासों से साढ़े 13 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं। इस उपलब्धि में प्रधानमंत्री आवास योजना, किसान सम्मान निधि योजना, रेहड़ी पटरी वाले दुकानदारों के लिए स्वनिधि जैसी योजनाओं का योगदान रहा है।
उन्होंने कहा कि पीएम स्‍वनिधि से 50 हजार करोड़ रुपए रेहड़ी-पटरी वालों तक पहुंचाया है। आने वाले दिनों में विश्‍वकर्मा जयन्‍ती पर एक कार्यक्रम लागू किया जाएगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि इस विश्‍वकर्मा जयन्‍ती पर करीब 13-15 हजार करोड़ रुपये की विश्वकर्मा योजना आरंभ की जाएगी। इसका लाभ परम्‍परागत कौशल के साथ जीवन यापन करने वाले लोगों को लाभ मिलेगा।
उन्होंने कहा, “परंपरागत कौशल्य से रहने वाले लोग, जो औजार से और अपने हाथ से काम करने वाला वर्ग है, ज्‍यादातर ओबीसी समुदाय से है। हमारे सुथार हों, हमारे सुनार हों, हमारे राजमिस्‍त्री हों, हमारे कपड़े धोने वाले काम करने वाले लोग हों, हमारे बाल काटने वाले भाई-बहन परिवार हों, ऐसे लोगों को एक नई ताकत देने के लिए हम आने वाले महीने में विश्‍वकर्मा जयन्‍ती पर विश्‍वकर्मा योजना लॉन्‍च करेंगे और करीब 13-15 हजार करोड़ रुपये से उसका प्रारंभ करेंगे।”
श्री मोदी ने कहा कि पीएम किसान सम्‍मान निधि में ढाई लाख करोड़ रुपए सीधा देश के किसानों के खाते में जमा किया गया है। जल जीवन मिशन हर घर में शुद्ध पानी पहुंचे, दो लाख करोड़ रुपया खर्च किया गया है। आयुष्‍मान भारत योजना के तहत 70 हजार करोड़ रुपये लगाए गए हैं।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…