जालसाजों ने बिना ओटीपी या लिंक भेजे 8.94 लाख उड़ाए…
ट्रांस हिंडन, । इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में जालसाजों ने बिना किसी ओटीपी या लिंक भेजे रकम खाते से निकाल ली। जालसाजों द्वारा दो बार में खाते से आठ लाख 94 हजार रुपये खाते से साफ कर दिए। मामले की रिपोर्ट इंदिरापुरम थाने में दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वैशाली सेक्टर छह निवासी मोहिनी रावत ने बताया कि 13 अप्रैल को उनके बचत खाते से दो ट्रांजैक्शन हुईं। पीड़िता का आरोप है कि उनके पास न तो कोई ओटीपी आया न ही को लिंक या संदेश आआ। इसके बाद भी 24 घंटे के अंदर पांच लाख और तीन लाख 94 हजार के रुप में दो लोगों के बैंक खातों में उनके खाते से रकम भेजी गई। पीड़िता का कहना है कि बैंक के नियमानुसार 24 घंटे के अंदर उनके बचत खाते से दो लाख से अधिक की ट्रांजेक्शन नही होती है। इसके बावजूद उनके खाते से आठ लाख 94 हजार रुपये निकाले गए। मामले की रिपोर्ट एक माह बाद इंदिरापुरम थाने में दर्ज हुई है। मामले में एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिहं का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर साइबर सेल मामले की जांच कर रही है
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…