ऑटो गैंग ने नशीला पदार्थ देकर युवक को लूटा…

ऑटो गैंग ने नशीला पदार्थ देकर युवक को लूटा…

गाजियाबाद, । नोएडा से घर लौट रहे युवक को ऑटो गैंग ने नशीला पदार्थ सुंघाकर लूट लिया। होश आने पर पीड़ित ने परिजनों को आपबीती बताई। बदमाश युवक से मोबाइल, अंगूठी, पर्स तथा अन्य दस्तावेज लूटकर ले गए और फिर दो बार में पेटीएम से 45 सौ रुपये भी निकाले। हैरत की बात यह है कि गौतमबुद्धनगर और गाजियाबाद कमिश्नरेट पुलिस पीड़ित को टरकाती रही। पांच महीने बाद विजयनगर पुलिस ने केस दर्ज किया।

थाना बिसरख गौतमबुद्धनगर के चिपियाना बुजुर्ग निवासी पंकज कुमार का कहना है कि नोएडा सेक्टर-63 में उनका ऑफिस है। 29 दिसंबर 2022 की राच को वह ऑफिस से घर लौट रहे थे। सेक्टर-62 नोएडा से वह ऑटो में सवार हो गए। आरोप है कि रास्ते में ऑटो वाले ने उन्हें नशीला पदार्थ सुंघा दिया, जिससे वह बेहोश हो गए। इसके बाद चालक ने उनके पास मौजूद मोबाइल, शादी में मिली सोने की अंगूठी, पर्स, एटीएम कार्ड, क्रेडिट कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आई कार्ड निकाल लिया और उन्हें सड़क किनारे फेंककर फरार हो गया। होश आने पर उन्होंने परिजनों को आपबीती बताई।

पंकज कुमार का कहना है कि 30 दिसंबर को उनके पेटीएम खाते से क्रॉसिंग रिपब्लिक स्थित सीएनजी पंप पर 1500 रुपये निकाले और फिर डूंडाहेडा स्थित श्री साईं कम्यूनिकेशन से तीन हजार रुपये निकाले गए। पंकज कुमार के मुताबिक उन्होंने बिसरख थाने में शिकायत दी तो वहां गाजियाबाद की घटना बताकर वापस भेज दिया। इसके बाद विजयनगर थाने में शिकायत दी। कुल मिलकर दो दो कमिश्नरेट की पुलिस पीड़ित को टरकाती रही और पांच महीने बाद विजयनगर थाने में केस दर्ज हुआ। एसीपी कोतवाली सुजीत राय का कहना है कि केस दर्ज कर ऑटो चालक की तलाश शुरू कर दी गई है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…