यमुना एक्सप्रेस वे पर इमरजेंसी ब्रेक लगाने से हरियाणा पुलिस टीम अर्टिका कार पलटी,दो मरे…
ग्रेटर नोएडा, । यमुना एक्सप्रेस वे पर दनकौर क्षेत्र में हुए एक सडक़ हादसे में आर्टिका कार में सवार हरियाणा पुलिस की महिला हेड कांस्टेबल व निजी चालक की मौत हो गई। हादसा आर्टिका कार चालक के अचानक सडक़ पर निर्माण कार्य को देख कर इमरजेंसी ब्रेक लगाने से हुआ। ब्रेक लगने से कार पलट गई और अर्टिका कार में सोनीपत से अगवा हुई किशोरी को छत्तीसगढ़ से बरामद कर सोनीपत ले जा रही सोनीपत के खरखौदा थाना पुलिस की टीम, बरामद किशोरी, अगवा करने का आरोपी व किशोरी के पिता सवार थे।
दनकौर थाना प्रभारी से मिली जानकारी के मुताबिक हादसा सुबह साढ़े पांच बजे के आसपास दनकौर क्षेत्र के सलारपुर अंडरपास के पास हुआ। अंडरपास के उपर यमुना एक्सप्रेस पर सडक़ निर्माण का कार्य कर रहा है। अर्टिका कार की स्पीड़ 100 किमी प्रति घंटा से उपर की थी। कार चालक खरखोदा निवासी प्रदीप ने निर्माण कार्य के लिए लगाया गया बैरियर अचानक देख कर कार उससे बचाने के लिए इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया और अर्टिका कार पलट गई। कार में हरियाणा के सोनीपत थाना खरखोदा में तैनात एएसआई वेदपाल सिंह, एएसआई वीरपाल सिंह व महिला हेड कांस्टेबल बबीता जो कि सोनीपत से अगवा हुई नाबालिग को छत्तीसगढ़ से बरामद कर अपने साथ लौट रहे थे। पुलिस टीम के अलावा कार में बरामद एक नाबालिग लडक़ी,लडक़ी के पिता राम नरेश, उल्फत सिंह व आरोपी छत्तीसगढ़ निवासी डाक्टर सवार थे। हादसे में सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया। जहां कार चालक प्रदीप व महिला हेड कांस्टेबल बबिता की मौत हो गई। पुलिस ने घटना की जानकारी हरियाणा पुलिस के अधिकारियों को भी दी। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…