हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व महानगर अध्यक्ष के घर में चल रहा था आईपीएल मैचों पर सट्टा…

हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व महानगर अध्यक्ष के घर में चल रहा था आईपीएल मैचों पर सट्टा…

नोएडा, 25 मई । नोएडा के सेक्टर 53 स्थित गिझोड़ गांव में हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व महानगर अध्यक्ष के घर में आईपीएल मैचों पर सट्टा खिलाने का धंधा चल रहा था। थाना सेक्टर 24 पुलिस ने बुधवार रात एक सूचना पर मकान पर छापा मारकर हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व महानगर अघ्यक्ष समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों ने मुम्बई व लखनऊ की टीम के मध्य चल रहे आईपीएल मैचों में हार और जीत पर सट्टा लगाया हुआ था। पुलिस ने मौके से एक दर्जन से अधिक मोबाइल, नगदी व अन्य सामान को जांच के लिए कब्जे में लिया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है। वहीं सट्टेबाजी का खुलासा होने पर आसपास के लोगों का कहना है कि गिझौड़ गांव में कई साल से सट्टा कारोबार चल रहा है। जिसकी जानकारी थाना स्तर से लेकर बीट कांस्टेबल व चौकी प्रभारी तक को भी है लेकिन वह अब जाकर सक्रिय हुए है। ऐसे में स्थानीय की भूमिका संदिज्ध है। सचिन के अलावा कई और बड़े सटोरिये गांव में सट्टा संचालन के धंधे में जुड़े हुए है।

एडीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि सूचना मिली थी कि गिझोड़ गांव में आईपीएल मैच पर ऑनलाइन सट्टा खिलाया जा रहा है। बुधवार रात पुलिस ने गिझोड़ गांव में सचिन चौहान के मकान पर छापा मारकर सात लोगों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान सचिन चौहान, आदित्य, नीतीश, अभिनव, पांडया, इंदर कुमार व जयदेव पांडे के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके से 4 लाख 5 हजार की नकदी, 15 मोबाइल फोन, 4 लैपटॉप, सट्टा खिलाने का पूरा सेटअप, 8 रजिस्टर सहित अन्य सामान बरामद किया गया है। मोबाइल, लैपटॉप और रजिस्टर को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी ऑनलाइन सट्टा किन बड़े सटोरियों के संपर्क में रहकर चला रहे थे। इसके अलावा इनके बैंक खातों की भी जांच कराई जा रही है कि उनमें हाल के दिनों में कितने पैसों का ट्रांजैक्शन हुआ है।आईपीएल ऑनलाइन सट्टे का ये पूरा रैकेट सचिन चौहान ही चला रहा था। आरोपी सचिन हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व महानगर अध्यक्ष है। सचिन अभी भी संगठन के काम में सक्रिय है। आरोपी सचिन संगठन की आड़ में ही आईपीएल

मैचों में ऑनलाइन सट्टा खिलवा रहा था।
मोबाइल और लैपटॉप की हो सही से जांच तो सामने आएंगे कई बड़े नाम
बताया जा रहा है कि पकड़े गए आरोपियों के पास से मोबाइल और लैपटॉप में कई बड़े नाम दर्ज हैं। कई सफेदपोश भी इस रैकेट का हिस्सा हैं। अगर पुलिस मोबाइल और लैपटॉप की सही से जांच करें तो कई चौंका देने वाले नाम सामने आ जाएंगे। लेकिन फिलहाल पुलिस अधिकारी इस पूरे मामले में कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।

सचिन चौहान के लिए लगातार बजते रहे पुलिस अधिकारियों के मोबाइल फोन
हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व महानगर अध्यक्ष सचिन चौहान की गिरफ्तारी के बाद उसे छुड़ाने के लिए कई बड़े लोगों द्वारा सिफारिश की गई थी। सुत्रों से पता चला है कि कई पुलिस अधिकारियों के पास सफेदपोश व अन्य संगठनों के फोन आते रहे। लेकिन पुलिस ने छोडऩे से इनकार कर दिया। इसके बाद पुलिस ने प्रेस रिलीज जारी कर आरोपियों को जेल भेज दिया गया।

ऑनलाइन सट्टे के अवैध कारोबार के तार दुबई और कराची
पुलिस सूत्रों का कहना है कि ऑनलाइन सट्टे के अवैध कारोबार के तार दुबई और कराची से जुड़े हुए बताए जाते हैं। बड़े सटोरिए छोटे बुकी को मैच पर लगने वाले सट्टे का भाव बताते हैं। आईपीएल के मैचों पर दुबई आदि से प्रत्येक बॉल विकेट चौके छक्के का रेट खुलता है। जिसके बाद छोटे बुकी लोगों को सट्टा खिलाते हैं।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…