लखनऊ।हिन्द वतन समाचार…
बहुभाषी कक्षा में अंग्रेजी का वातावरण तैयार करने के लिए दिया गया प्रशिक्षण…
काकोरी, लखनऊ निष्ठा प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत विकासखंड काकोरी में प्राथमिक विद्यालयों के अध्यापकों अनुदेशकों एवं शिक्षामित्रों के चल रहे प्रशिक्षण शिविर में सोमवार को चौथे दिन एसआरपी हादी हसन ने विद्यालय नेतृत्व अवधारणा एवं अनुप्रयोग के साथ साथ विद्यालय नेतृत्व में बहुभूमिकाओं पर गतिविधि कराकर जानकारी दी प्रशिक्षक ललिता दीक्षित ने बहुभाषी कक्षा में अंग्रेजी का वातावरण तैयार करने के लिए विभिन्न तकनीकों का उपयोग करने संबंधी गतिविधि कराकर शिक्षकों को प्रशिक्षित किया प्रीती त्रिवेदी ने विद्यालय आकलन एवं मूल्यांकन के साथ-साथ सफल विद्यालय संचालन कैसे किया जाता है विस्तार से बताया गणित में मुकुल पांडे ने बीजगणित एवं रेखागणित के परिमापों को सरल संरचना द्वारा शिक्षा प्रदान किए जाने संबंधी प्रशिक्षण दिया कल्पना पांडे ने सामाजिक अध्ययन के शिक्षण शास्त्र एवं इतिहास का स्रोत के साथ-साथ संसद का गठन करने का तरीका कक्षा में विस्तृत बताया संजय सिंह ने विज्ञान शिक्षण शास्त्र और आईसीटी सूचना की प्रौद्योगिकी तकनीकी के बारे में गहनता से अध्यापकों को समझाया और बताया कि इस प्रशिक्षण में आईसीटी का अहम योगदान है
ज्ञान सिंह की रिपोर्ट…