लखनऊ।हिन्द वतन समाचार…
आरक्षण समर्थकों ने संत शिरोमणि गुरू रविदास जी को उनकी जयन्ती पर याद करते हुये उनके बताये हुये रास्ते पर चलकर आरक्षण को बचाने की ली शपथ…
आरक्षण समर्थकों ने केन्द्र की मोदी व प्र्रदेश सरकार से उठायी माॅग कहा सरकार अपना मन चंगा करके आरक्षण की व्यवस्था हर स्तर पर करे लागू करे तभी ‘‘मन चंगा, तो कठौती में गंगा‘‘ होगा चरितार्थ…
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में आरक्षण पर बदलाव पर सरकार तुरन्त करे विचार नही ंतो होगा व्यापक विरोध
संत शिरोमणि गुरू रविदास की जयन्ती पर आज आरक्षण बचाओं संघर्ष समिति संयोजक मण्डल ने बड़ा चाॅदगंज में लगभग 100 साल पुराने रविदास मन्दिर में उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनके बताये हुये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। इस अवसर पर आरक्षण बचाओं संघर्ष समिति के संयोजक अवधेश कुमार वर्मा ने सभी आरक्षण समर्थकों को संत शिरोमणि रविदास जी के बताये हुये रास्ते पर चलकर संविधान और आरक्षण को बचाने की शपथ भी दिलायी।
आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति,उ0प्र0 के संयोजकों अवधेश कुमार वर्मा, आर0पी0 केन, अजय कुमार, अनिल कुमार, अंजनी कुमार, प्रेम चन्द्र, पी0एम0 प्रभाकर,अशोक सोनकर, सुनील कनौजिया हरिश्चन्द्र वर्मा, ने कहा कि जिस प्रकार से लगातार आरक्षण पर कुठाराघात हो रहा है और कल उ0प्र0 लोक सेवा आयोग द्वारा आरक्षण पर कुठाराघात करते हुये नियमों में बदलाव किया गया है, वह दलित व पिछड़ों के खिलाफ है। अविलम्ब केन्द्र की मोदी सरकार व उत्तर प्रदेष की सरकार को पूरे मामले पर हस्तक्षेप करते हुये पूरानी व्यवस्था को बहाल करना चाहिये। जिस प्रकार से लगातार पूरे देष में आरक्षण पर हमला बोला जा रहा है उससे आरक्षण समर्थकों में रोष है। लम्बे समय से लम्बित पदोन्नति बिल उसका बड़ा उदाहरण है। संत रविदास द्वारा बताये हुये रास्ते पर चलकर सरकार को अपना मन चंगा करके दलित व पिछड़ों को उनका हक दिलाना चाहिये तब सही मायने में उनके विचारो पर चलक ‘‘मन चंगा, तो कठौती में गंगा‘‘ चरितार्थ होगा।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…