बिजली का सामान चुराने वाला गिरफ्तार…

बिजली का सामान चुराने वाला गिरफ्तार…

नोएडा, । पुलिस ने घरों से बिजली का सामान चुराने के आरोपी को गुरुवार को गिरफ्तार किया। उसकी पहचान जीतू चौधरी निवासी अलीगढ़ के रूप में हुई। वह सेक्टर-11 में किराए के मकान में रहता है। आरोपी के पास से दो बोरे तार, 70 बिजली के बोर्ड और अन्य सामान बरामद हुआ, जिसकी कीमत करीब तीन लाख रुपये है।

थाना प्रभारी अमित मान ने बताया कि बुधवार को थाना क्षेत्र के रहने वाले व्यक्ति ने अपने घर में लगा बिजली का सामान चोरी होने की शिकायत दी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की। पुलिस ने गुरुवार को सूचना के बाद सेक्टर-11 से आरोपी जीतू चौधरी को गिरफ्तार किया। आरोपी चोरी के माल को कबाड़ में बेचता था। पुलिस आरोपी के अन्य साथियों के बारे में जानकारी जुटा रही है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…