छात्रा का अपहरण और धर्म परिवर्तन कराने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार…

छात्रा का अपहरण और धर्म परिवर्तन कराने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार…

ग्रेटर नोएडा, । पुलिस ने ग्रेनो वेस्ट के एक गांव से छात्रा का अपहरण करने और उसका धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया। उन पर छात्रा का गलत आधार कार्ड बनवाकर शादी कराने का भी आरोप है। पुलिस ने छात्रा का मेडिकल परीक्षण कराया, जिसमें वह नाबालिग निकली है।

एक व्यक्ति ने पुलिस से शिकायत की थी कि उसकी 16 साल की नाबालिग बेटी का कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया है। उनका आरोप था कि अपहरण की साजिश में खुद को ईसाई धर्म का प्रचारक बताने वाला व्यक्ति हैरिस भी शामिल है। आरोपी घर और बारातघर में ब्रेनवाश करने के लिए प्रार्थना सभा करता है। इसके बाद धर्म परिवर्तन कराता है। पीड़ित ने अपनी बेटी का भी ब्रेनवाश कर धर्म परिवर्तन करने का शक जाहिर किया था। पुलिस ने इस मामले में आरोपी विनय, विशाल, राहुल, गौतम, हैप्पी और हैरिस पर केस दर्ज किया था। सेक्टर ईकोटेक-3 कोतवाली प्रभारी सुनील दत्त ने बताया कि इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…